सुल्तानपुर। कोतवाली नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत वघराजपुर निवासी उमंग कशौधन s/o रमेश कशौधन उम्र 13 वर्ष को दबंगो ने गोली मार दी।
गोली उमंग कशौधन के पेट में लगी। पेट में गोली फंसने से उमंग की हालत गंभीर।
गोली से घायल बालक को परिजनों ने जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
हालत गंभीर देख डाक्टरों ने इलाज करने के बाद लखनऊ के लिए किया रेफर।
केएबी न्यूज़ से ऋतिक मिश्रा की रिपोर्ट
Tags
अपराध समाचार