विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 में प्रयुक्त वाहनों के वाहन स्वामी लॉगबुक 25 मार्च से पूर्व जिला पूर्ति कार्यालय में तथा भारीवाहनों की लॉगबुक एआरटीओ कार्यालय में करायें जमा।
केएमबी रुखसार अहमद
सुल्तानपुर।विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 मेंप्रयुक्त वाहनों के स्वामियों को सूचित किया है कि हल्के वाहनों की लॉगबुक जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय, सुलतानपुर एवं भारी वाहनों की लॉगबुक उप संभागीय परिवहन कार्यालय में 25 मार्च, 2022 की सायं 04 बजे तक जमा कराना सुनिश्चित करें, जिससे निर्वाचन में प्रयुक्त वाहनों के भाड़े के भुगतान की कार्यवाही की जास के। यदि जिन वाहन स्वामियों द्वारा निर्धारित ससमय के भीतर वाहनों के लॉगबुक जमा नही ंकिया जाता है, तो उनके प्रयुक्त वाहन के भाड़े का भुगतान किया जाना संभव नहीं होगा, जिसके लिये वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।
Tags
विविध समाचार