आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत पुलिस कार्यालय सुलतानपुर में पीस कमेटी का आयोजन किया गया
जिला ब्यूरो रुखसार अहमद
आज दिनांक 16.03.2022 को पुलिस कार्यालय सुलतानपुर में पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, डॉ0 विपिन कुमार मिश्र एवं जिलाधिकारी महोदय श्री रवीश गुप्ता द्वारा आगामी त्यौहार होली व शबे-बारात के दृष्टिगत जनपद के सम्भ्रान्त व्यक्तियों, धर्मगुरूओं, एस-10, डिजिटल वालेंटियर के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की गयी । मीटिंग में त्यौहार को मिलजुलकर शान्ति व सौहार्दपूर्वक मनाने, अफवाहों व झूठी खबरों पर ध्यान न देने, अफवाहों को फैलने से रोकने तथा कोविड-19 के गाइडलाइनों का अनुपालन करने आदि सम्बन्ध में आमजन को जागरूक व पालन करने हेतु अपील की गयी । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विपुल कुमार श्रीवास्तव व अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे ।
Tags
विविध समाचार