जनपद पंचायत बिछुआ के ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार का आलम
ग्राम पंचायत सुर्रेवानी बिछुआ ग्रामवासी गांवों में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ सौपा ज्ञापन।
छिंदवाड़ा। जनपद पंचायत बिछुआ के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुर्रेवानी से ग्राम वासियों ने ग्राम में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ छिंदवाड़ा जिला कलेक्ट्रर व जिला पंचायत ज्ञापन सौंपे हुए ग्राम वासियों ने बताया कि ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक शिवराज खोरगड़े द्वारा फर्जी मस्टरोल बनाकर मनरेगा रोजगार गारंटी का पैसा का गमन किया गया । ग्राम में आए विभिन्न योजनाओं का पैसा भी निकाल लिया और जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ है ऐसे 15 बिंदु और उनके सबूतों के साथ ग्राम के युवाओं ने सारी बातें विस्तार से रखी। ग्राम वासियों का कहना है कि बिछुआ जनपद के अधिकारी के द्वारा जांच न किया जाए एवं जिला के उच्च अधिकारी के द्वारा जांच की जाए।
ज्ञापन के समय मौजूद गोंडवाना के युवाओं ने कहा कि इन बिंदुओं पर जल्द कार्यवाही नहीं होती है तो बिछुआ जनपद कार्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन और उग्रआंदोलन किया जाएगा जिसमें जो भी जान माल की हानि होगी उसका जिम्मेदार शासन प्रशासन रहगा।
केएमबी न्यूज़ बिछुआ से श्रावण कामड़े की रिपोर्ट
Tags
अपराध समाचार