शासकीय महाविद्यालय कुरई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने स्वतंत्रता सेनानी भगतसिंह को किया नमन
सिवनी। मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय कुरई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने ग्राम पाटन में आयोजित विशेष शिविर में क्रांतिकारी व स्वतंत्रता सेनानी भगतसिंह की शहादत दिवस पर रैली निकालकर आजादी के लड़ाई में उनके योगदान को याद किया गया। तत्पश्चात शहीद भगतसिंह के छायाचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये गए। सभी स्वयंसेवकों ने भारत माता की रक्षा के सदैव समर्पित रहने की प्रतिज्ञा ली। कार्यक्रम में आगे बौद्धिक चर्चा में सामाजिक बदलाव की वाहक संस्था श्योर निशा फाउंडेशन ने "निःस्वार्थ समाजसेवा से सामाजिक बदलाव" विषय पर अपने रखने के लिए गरिमामयी उपस्थिति दी। श्योर निशा फाउंडेशन के अध्यक्ष सुरेंद्र साहू, एडवोकेट डॉ कृष्णा बेलवंशी कानूनी सलाहकार श्योर निशा फाउंडेशन , स्वयंसेवक सुनील बिसेन, दीपांशु मोहनकर, आदित्य अवथरे , दीपांशु साहू का रासेयो स्वयंसेवकों ने गुलदस्ते व रासेयो की तालियों से स्वागत किया। तदोपरांत सभी वक्ताओं ने मानवाधिकारों, कर्तव्यों, कानूनी प्रावधानों पर प्रेरक व्याख्यान देकर स्वयंसेवकों को समाजसेवा के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी प्रो पंकज गहरवार और सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती तीजेश्वरी पारधी ने सभी का हृदय की अंतरिम गहराई से आभार प्रकट किया।
Tags
विविध समाचार