वरिष्ठ समाजसेवी एवं व्यापारी नेता ने रक्तदान कर अनोखे अंदाज में मनाया जन्मदिन
सुल्तानपुर। वरिष्ठ समाजसेवी एवं व्यापारी नेता अम्बरीष मिश्रा ने अनोखे अंदाज में रक्तदान कर अपना जन्मदिन मनाया।काउंसिल आफ उद्योग व्यापार मंच के नगर वरिष्ठ महामंत्री अम्बरीश मिश्रा जो कि घर सुल्तानपुर फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य भी हैं। घर सुल्तानपुर फाउंडेशन के द्वारा होली के उपलक्ष में रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया था जहां पर ज्ञात हुआ कि," ओ नेगेटिव" रक्त ब्लड बैंक में उपलब्ध न होने के कारण एक बच्ची को 2 दिन से ब्लड नहीं मिल पा रहा था। ज्ञात हो कि "ओ नेगेटिव" रक्त जल्दी से उपलब्ध नहीं हो पाता है। इसकी सूचना जैसे ही वरिष्ठ व्यापारी नेताअम्बरीश मिश्रा को हुई, उन्होंने तत्काल अपना रक्त जो कि "ओ नेगेटिव" है, बच्ची के लिए दान किया। उन्होंने बड़ी खुशी जाहिर करते हुऐ बताया कि आज उनका जन्मदिवस भी है। इस मौके पर एक जरूरतमंद बच्ची के लिए मेरा रक्तदान सार्थक हो गया। सुल्तानपुर फाउंडेशन के रक्तदान शिविर में 21 लोगों ने रक्तदान किया जो कि भविष्य में जरूरतमंद लोगों के जीवन को बचाने का कार्य करेगा।इस मौके पर घर सुल्तानपुर फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य हिमांशु श्रीवास्तव, शिव प्रसाद वर्मा, प्रहलाद गुप्ता, अनुराग गुप्ता, सूरज जयसवाल, हिमांशु अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे एवं रक्तदान कैंप का सफलतापूर्वक संचालन किया।
Tags
विविध समाचार