स्वयं सेवकों ने जाना पर्यावरण संरक्षण का महत्व, स्वयं सेवकों ने पर्यावरण को हरा भरा बनाने का लिया संकल्प
बिछुआ।शासकीय महाविद्यालय बिछुआ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर के पांचवे दिन पर्यावरण संरक्षण का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत में युवाओं के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद व वीणावादिनी मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण व पूजा-अर्चना की गई इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ.बलवंत सिंह केसवाल फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर गुमतरा और श्री एम एस मरावी फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर कुंभपानी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आरपी यादव आदि मौजूद थे सभी अतिथियों का महाविद्यालय परिवार व एनएसएस स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना बैच लगाकर व पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया कार्यक्रम अधिकारी डॉ नवीन चौरसिया ने कार्यक्रम की रुपरेखा व उद्देश्यों को बताया कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री एम एस मरावी ने बताया की सभी अनिवार्य रूप से वृक्ष लगाये तथा उनका संरक्षण भी करना चाहिए साथ ही दूसरे मुख्य वक्ता डॉ. बलवंत सिंह केसवाल जी ने कहा की प्लास्टिक का उपयोग कम करना चाहिए क्योंकि यह हमारे वातावरण के लिए एवम हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत घातक हैं प्राचार्य डॉ आरपी यादव ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमे पर्यावरण संरक्षण किया जाना चाहिए नहीं तो हमें भविष्य में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। इस आयोजन पर्यावरण संरक्षण विषय पर नारा लेखन,निबंध, स्लोगन व पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया नारा लेखन में प्रथम अंत कुमारी धुर्वे,द्वितीय संध्या पवार तृतीय स्थान पर नीता उईके रही। पोस्टर निर्माण में प्रथम गीता खापरे गायत्री मिनोटे तृतीय संध्या मनमोड़े निबंध लेखन में प्रथम कीर्ति मांडेकर द्वितीय गीता खापरे तृतीय अश्विनी मिनोटे रही। शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला झामटा से श्री शरद कुमार गडकरी प्रधान पाठक श्री संजय कुमार शेरके माध्यमिक शिक्षक श्रीमती कविता ठाकुर सहायक शिक्षक श्रीमती भारती साहू माध्यमिक शिक्षक श्रीमती सरिता वंदेवार माध्यमिक शिक्षक एवं श्री ए आर पवार सहायक शिक्षक उपस्थित रहे। स्वयंसेवकों में आकाश निर्मलकर,अर्जुन मरकाम,अभिषेक नवरे ,वीरेंद्र भलावी, हेमरानी माटे सोनम वानखेडे, लीना नागरे, निकिता नागरे महाविद्यालय के प्राध्यापक श्रीमती शशि उईके कु शिवानी सोनी श्री अजीत सिंह गौतम श्री मनोज जैन श्री सूर्यकांत शुक्ला श्रीमती मीना ठाकरे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Tags
विविध समाचार