समाजसेवा एवं शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु समाजसेवी का हुआ स्वागत
केएमबी रुक्सार अहमद
सुल्तानपुर। समाजसेवा एवं शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान एवं स्थान रखने वाले समाजसेवी को जिले में सम्मानित किया गया। शहर के अवंतिका रेस्टोरेंट में राम बरन पीजी कालेज विभारपुर के प्रबंधक अजय कुमार सिंह को शिक्षा एवं समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान प्रदान करने के लिए राधाकृष्ण की प्रतिमा एवं गुलदस्ता भेट कर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि अजय कुमार सिंह ग्रामीणांचल में शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में रामबरन पीजी कालेज किसानों एवं ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हो रहा है। समाजसेवी एवं प्रबंधक अजय कुमार सिंह के द्वारा स्थापित इस कालेज से ग्रामीण प्रतिभाएं निखर कर सामने आ रही हैं। सम्मान समारोह की अध्यक्षता सॉफ्टवेयर इंजीनियर बृजमोहन साहू एवं संचालन समाजसेवी राकेश गौतम ने किया।
Tags
विविध समाचार