भाजपा प्रत्याशी शैलेन्द्र सिंह स्वच्छ छवि के नेक व ईमानदार जनप्रतिनिधि : मेनका संजय गांधी
बिना भेदभाव एक-एक लोगों की जिंदगी में खुशियां लाना हमारा राजनीतिक मकसद : मेनका
मेनका संजय गांधी ने दूबेपुर में ग्राम प्रधानों व बीडीसी सदस्यों के सम्मेलन को किया संबोधित
केएमबी रुखसार अहमद
सुलतानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी में आज अपने दौरे के चौथे अंतिम दिन दूबेपुर ब्लॉक मुख्यालय पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डिंपल सिंह के संयोजन में आयोजित ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्य की बैठक को संबोधित किया। श्रीमती गांधी ने पंचायत जनप्रतिनिधियों से भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र प्रताप सिंह के पक्ष में वोट भी मांगा।श्रीमती गांधी ने पंचायत जन प्रतिनिधियों से कहा कि जिले के संपूर्ण विकास के लिए भाजपा का एमएलसी होना जरूरी है।उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी स्वच्छ छवि व ईमानदार जनप्रतिनिधि हैं जो चार टर्म से एमएलसी हैं। उन्होंने कहा प्रधान व बीडीसी क्षेत्र की प्रमुख ताकत होते हैं। मुझे आशा और विश्वास है कि दुबेपुर अपनी पूरी ताकत विधान परिषद चुनाव में दिखाएगा। श्रीमती गांधी ने यहां पर भुल्की गांव से सात बार प्रधान रहे मो. रिजवान को सम्मानित किया। सम्मेलन को भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र प्रताप सिंह व नवनिर्वाचित सुल्तानपुर भाजपा विधायक विनोद सिंह ने भी संबोधित किया।शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा इतिहास में पहली बार भाजपा की योगी सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर पूरा ध्यान दिया है।उन्होंने सांसद के कार्यो की सराहना की।शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा ग्राम प्रधान व बीडीसी का सम्मान व क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकताओं में होगा। पूर्व मंत्री व विधायक विनोद सिंह ने कहा सांसद श्रीमती गांधी ने सेवा कार्यों की परंपरा का जो मील का पत्थर गाड़ा है वह हमारे लिए आदर्श बन गया है। अगर सांसद का एक अंश भी हम सब में आ जाएगा यकीन मानिए आपके गांव का विकास हो जाएगा।इसके उपरांत श्रीमती गांधी ने कोहड़ा शिवनगर माधवपुर, रामापुर सहित आधे दर्जन जन चौपालों के माध्यम से जन शिकायतों का निस्तारण किया।चौपालों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा बिना भेदभाव एक-एक लोगों की जिंदगी में खुशियां लाना उनका राजनीतिक मकसद हैं।सांसद श्रीमती गांधी ने जन चौपालों में संसदीय क्षेत्र में कराए गए विभिन्न कार्यो की विस्तार से चर्चा की। सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि सांसद श्रीमती गांधी ने अपने आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों की शिकायतें निपटायी और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण , सिल्वर व रजत पदक जीतने वाले भाई- बहन हर्षिता व हार्दिक साहू को सम्मानित किया। श्रीमती गांधी अपराह्न 3:00 बजे कूरेभार से पूर्वांचल एक्सप्रेस होते हुए सड़क मार्ग से दिल्ली की ओर रवाना हो गई।सांसद श्रीमती गांधी 9 अप्रैल को विधान परिषद में वोट डालने के लिए जिले के दौरे पर पुन: आएंगी।आज सांसद के कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डिंपल सिंह,कृपा शंकर मिश्रा, शशिकांत पांडे,विजय सिंह रघुवंशी , श्याम बहादुर पांडे, एलके दूबे, संदीप प्रताप सिंह, मनोज श्रीवास्तव, दुबेपुर के प्रधान संघ अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव,राम विलास यादव, नन्दलाल पाल, सुभाष चंद्र वर्मा संदीप तिवारी,प्रदीप शर्मा,संतोष सिंह सहित सैकड़ों ग्राम प्रधान व बीडीसी मौजूद रहे।सांसद श्रीमती गांधी ने बुधवार को अखिलेश तिवारी के बड़े भाई के असामयिक निधन पर सोहगौली व रामापुर के प्रशांत द्विवेदी की दादी के निधन पर उनके आवास पर जाकर शोक - संवेदना प्रकट की।
Tags
विविध समाचार