वरिष्ठ समाजसेवी एवं बीजेपी नेत्री हिना किन्नर ने मनाई गरीबों संग मनाई होली और बांटे मिठाई व कपड़े
लखनऊ। भाजपा नेत्री एवं वरिष्ठ समाज सेवी हिना किन्नर ने अनोखे अंदाज में होलिका का पावन पर्व मनाया और जरूरतमंदों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। विदित रहे कि हिना किन्नर ने होली का पावन पर्व गरीबो के बीच जाकर मनाया और गरीबों में कपड़े, मिठाई व फल वितरित किया। फल, मिठाई व कपड़े पाकर गरीबो के चेहरे दमक उठे। इस अवसर पर हिना किन्नर ने कहा कि हम अपनी तरफ से सदैव गरीबों एवं मजबूरों की यथासंभव मदद करती रहूंगी। हमारे संवाददाता से बातचीत के दौरान हिना किन्नर ने बताया कि मुझे राम सामाजिक सेवा संगठन (राम सेना) का अध्यक्ष बनाया गया है। अपने इस संगठन के माध्यम से भी हम गरीबो, जरूरतमंदों की मदद करते रहेंगे। राम सेना का अध्यक्ष बनाया जाना मेरे लिए गौरव की बात है।
Tags
विविध समाचार