के एम बी ब्यूरो सुधीर राय
विधान परिषद चुनाव
एक नामांकन खारिज, छह प्रत्याशियों के मध्य होगा चुनाव
देवरिया 23 मार्च। जिलाधिकारी/रिटर्निंग ऑफिसर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र देवरिया, आशुतोष निरंजन ने बताया कि आज नामांकन पत्रों के पूर्व निर्धारित स्क्रूटनी के दौरान राष्ट्रीय समाज दल (आर) के प्रत्याशी शिवशंकर शर्मा का नामांकन निरस्त कर दिया गया है। अब स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र देवरिया में छह प्रत्याशी शेष रह गए हैं।