लाठी और डन्डे से पीट पीट कर भाजपा कार्यकर्ता को उतारा मौत के घाट
आजमगढ़। स्थानीय तहसील मेहनगर के गंजोर गांव भाजपा कार्यकर्ता कमलेश वर्मा प्रतिदिन की भांति शाम को सब्जी बेचकर घर वापस लौट रहा था, कि पहले से ही गांव के कुछ सपा कार्यकर्ता लाठी और डन्डे से लैस होकर इन्तजार कर रहे थे, जैसे ही वह पास आया तभी उसे रोककर यह कहते हुए भाजपा को वोट क्यों दिए हों, अपने घर का झन्डा उतार कर फेंक दो। इसी बात को लेकर कहा सुनी होने लगी इतने में वे सब लाठी और डन्डे से पीट पीट कर लहूलूहान कर दिया। हालत को गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल में भेज दिया गया, जहां पर इलाज चल रहा था। बीती रात साढ़े नौ बजे मौत हो गई। मृतक कमलेश वर्मा पुत्र दुखरन उम्र 42 वर्ष के पास एक लड़की, व एक लड़का है, परिवार में जीवकोपार्जन का मात्र एक ही सहारा था, जिसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पाकर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष विमल प्रकाश राय, सीओ लालगंज मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपियों की तलाश कर रही है।
Tags
विविध समाचार