डीएम व सीडीओ द्वारा गोवंश आश्रय स्थल शेषनपुर, विकास खण्ड प्रतापपुर कमैचा का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।
केएमबी रुखसार अहमद
सुलतानपुर 24 मार्च/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा गुरूवार को गोवंश आश्रय स्थल शेषनपुर, विकास खण्ड प्रतापपुर कमैचा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय कुल 81 गोवंश संरक्षित पाये गये, जिसमें 31 नर तथा 50 मादा है सभी स्वस्थ्य पाये गये। गोवंश आश्रय स्थल में 02 शेड निर्मित हैं, जिसकी क्षमता लगभग 100 गोवंशों की हैं। निरीक्षण के दौरान गोवंश के लिये हरे चारे की कटाई की जा रही थी। जिलाधिकारी द्वारा स्वयं अपने हाथों से गोवंशों को हरा चारा खिलाया गया। 01 शेड का निर्माण अधूरा पाया गया तथा जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए प्रोफाइल शीट लगाकर निर्माण कराने हेतु कहा गया। उन्होंने कहा कि गोवंश आश्रय स्थल परिसर में छाया हेतु बरगद व पीपल के वृक्ष लगाये जायें।
डीएम ने निर्देशित किया कि गोवंश के खान-पान एवं नियमित रूप से साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय तथा पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा दैनिक सत्यापन/निरीक्षण कर आवश्यक सुविधा उपलब्ध करायी जाय।
Tags
विविध समाचार