के एम बी ब्यूरो सुधीर राय
शपथ ग्रहण में हर शक्ति केंद्र से जायेंगे कार्यकर्ता-अंतर्यामी
भारतीय जनता पार्टी के जिलापदाधिकारीयों और मण्डल अध्यक्षों को आज औरा चौरी पार्टी कार्यालय पर 25 मार्च को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी अंतराष्ट्रीय स्टेडियम इकाना में होने वाले शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिये आमंत्रण पत्र का वितरण किया गया। यह आमंत्रण पत्र जिलापदाधिकारीयों और मण्डल अध्यक्षों के माध्यम से शक्तिकेन्द्रों से जाने वाले कार्यकर्ताओं तक कल तक पहुचा दिया जायेगा।इस आमंत्रण पत्र को लेकर ही जाने वाला कार्यकर्ता शपथ ग्रहण स्थल पर प्रवेश पा सकेगा।
वही भाजपा जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह ने बताया कि 25 मार्च के उस ऐतिहासिक पल के साक्षी देवरिया के भी कार्यकर्ता बनेंगे,जब लगातार दूसरी बार भाजपा का मुख्यमंत्री शपथ लेगा।37 वर्षों के बाद उत्तर प्रदेश की जनता ने भाजपा को और उसकी सरकार के जनहित के कार्यो को देखते हुए यह मौका दिया है कि लगातार दो बार किसी दल का मुख्यमंत्री शपथ लेने जा रहा है। शपथ ग्रहण समारोह में देवरिया के हर शक्ति केंद्र से लगभग 1500 कार्यकर्ता भाग लेंगे,शपथ ग्रहण कार्यक्रम में जाने वाले कार्यकर्ताओं तक आमंत्रण पत्र जिलापदाधिकारियों और मण्डल अध्यक्षों के माध्यम भेजवाया जा रहा है।25 मार्च को सभी शक्तिकेन्द्रों के मंदिरों में भाजपा कार्यकर्ता सुबह साफ-सफाई कर पूजा पाठ भी करेंगे।
पार्टी कार्यालय पर आमंत्रण पत्र वितरण के दौरान जिलामहामंत्री श्रीनिवास मणि त्रिपाठी, जिलामहामंत्री प्रमोद शाही,कृष्णानाथ राय,जिलामंत्री निर्मला गौतम,मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय,रामदास मिश्रा,पवन कुमार मिश्रा,उग्रसेन राव .अभिषेक जायसवाल, अभिषेक राय, तेजबहादुर पाल,श्रीनिवास दूबे, सन्नी शाही आदि रहे।