युवाओं ने शहीद दिवस पर कराया रक्तदान, लोगों को किया जागरूक
मंडल ब्यूरो कर्मराज द्विवेदी
सुल्तानपुर।जिले के युवा the voice for change के सदस्यों ने शहीद दिवस के मौके पर शहीदों के याद में रक्तदान की मुहिम चलाई। इस मुहिम के तहत सदस्यों ने जिला ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान किया और रक्तदान करने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को सोशल मीडिया एवम सीधे माध्यम से भी प्रेरित किया और समझाया की रक्तदान से जुड़ी भ्रान्तियों से बचिए और रक्तदान करिए। युवा the voice for change के फाउंडर कुंवर प्रतीक सिंह ने कहा कि 2018 केरल बाढ़ में उन्होंने जनपद के समाज सेवी करतार केशव यादव , अभिषेक सिंह अंकुरण व बॉलीवुड राइटर रितेश रजवाड़ा से प्रेरणा लेकर एमिटी गुड़गांव में युवा की नींव रखी । और उस वक़्त 108320 रु कॉलिज कैम्पस से इखट्टा कर केरल बाढ़ में सहयोगार्थ प्रेषित किया। तब से युवा कैंपस से निकले छात्रों के साथ आज देश के तमाम जनपदों में समाज सेवा को संकल्प मानकर शानदार काम कर रहा है। संगठन के आदित्य विक्रम ने कहा कि जब जब जरूरत पड़ेगी युवा समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ा रहेगा। युवा ने इससे पहले भी बच्चो के लिए चाइल्ड वेलवेयर कैंपेन, ज्वलंत मुद्दों पर डिबेट और कोविड के समय दो महीनों तक गरीबों को लगातार राशन बांटने जैसे समाजसेवा के कई कार्य किए हैं । इस मौके पर मानस तिवारी, अभिषेक सिंह, रणवीर सिंह राणा, सोनू यादव, आदित्य विक्रम सिंह सिंह, अमित पांडे आदि मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार