आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वास्थ्य मेला आयोजित
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर, अखण्ड नगर और कादीपुर में आयोजित हुए मेले।
भाजपा विधायक राजेश गौतम ने किया शुभारंभ
केएमबी ब्यूरो रुखसार अहमद
सुल्तानपुर।आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सोमवार को जिले दोस्तपुर, अखण्ड नगर और कादीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर विशेष स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ विधायक राजेश गौतम ने किया।मेले में सामान्य चिकित्सा, मातृएवं शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार कल्याण, मोतियाबिंद की जांच, आंख,कान, नाक एवं गले की जांच की सुविधाएं दी गई। इसके अलावा ओरल हेल्थ सम्बन्धी जांच एवं चिकित्सीय परामर्श दिया गया। ‘‘आजादी के अमृत महोत्सव” के अंतर्गत जिलाधिकारी की ओर से जारी कार्ययोजना के अनुसार 18 अप्रैल को ब्लाक स्तर पर दोस्तपुर, अखण्ड नगर और कादीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर विशेष स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन विधायक राजेश गौतम ने किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से ब्लॉक स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य की विभिन्न सेवाएं उनके घरों के नज़दीक मिल सकें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.के. त्रिपाठी ने बताया कि स्वास्थ्य मेले के तहत स्वास्थ्य विभाग, सहायक आयुक्त खाद्य, युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग, आयुष, शिक्षा, सूचना एवं प्रसार, महिला एवं बाल विकास, ग्रामीण एवं शहरी विकास विभाग, दिव्यांगकल्याण विभाग, आयुष्मान भारत के स्टाल लगाकर लोगों को स्वास्थ्य व अन्य विभागों की सेवाएं दी गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर में आयोजित मेले में 912 मरीजों का पंजीकरण किया गया। मेले में आये हुए लाभार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण, औषधि वितरण, आयुष्मान गोल्डन कार्ड का वितरण, परिवार कल्याण सेवाएं, कोविड- 19 टीकाकरण, टेलीकंल्सलटेशन, होम्योपैथिक, यूनानी एवं आयुर्वेदिक विधा की चिकित्सा सेवाएं दी गईं। स्वास्थ्य विभाग के डॉ. स्वर्णिम सक्सेना (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. इशिता अग्रवाल, डॉ. राम अनुज वर्मा (मानसिक रोग विशेषज्ञ), डॉ.मो. रिजवान (ई.एन.टी. सर्जन) आदि चिकित्सको ने स्वास्थ्य मेले में योगदान दिया गया। मेले में बाल विकास पुष्टाहार विभाग के स्टाल का अवलोकन भी किया गया। इस पर पोषण अभियान, टेक होम राशन व कुपोषण आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।विभाग की और से गोदभराई का आयोजन भी किया गया। विधायक राजेश गौतम ने ब्लाक कादीपुर में स्टाल पर गर्भवती ममता चैरसिया व कान्ती की गोदभराई की रस्म की। इसके साथ ही बच्चे कार्तिक पुत्र वीर बहादुर व अभय वर्मा पुत्र विनोद वर्मा का अन्न प्राशन किया गया। मेले में 20 गर्भवती व 31 बच्चो का वजन भी लिया गया जिसमें पांच अतिकुपोषित बच्चे व दो कुपोषित बच्चे चिन्हित किये गये।
मेले में पूर्व प्रमुख श्रवण मिश्र, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी लक्षमण प्रसाद, जिला परिवार कल्याण विशेषज्ञ संतोष कुमार, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी आर.के.राव, प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी पुष्पावती व समस्त मुख्य सेविका, आशा, ए.एन.एम. व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।
Tags
विविध समाचार