जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भदैयॉ में आयोजित स्वास्थ्य मेले का किया गया निरीक्षण।
केएमबी मंडल ब्यूरो कर्मराज द्विवेदी
सुलतानपुर 19 अप्रैल/ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ के अर्न्तगत भारत सारकार द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के क्रम में अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उ0प्र0, शासन के निर्देश के क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भदैयॉ में आयोजित स्वास्थ्य मेले का अवलोकन किया गया।
जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य मेले में लाभार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण, औषधि वितरण, आयुष्मान गोल्डन कार्ड का वितरण, परिवार कल्याण सेवाएं, कोविड-19 टीकाकरण, टेलीकंल्सलटेशन, होम्योपैथिक, यूनानी एवं आयुर्वेदिक विधा की चिकित्सा सेवा के बारे में सम्बन्धित से जानकारी प्राप्त की गयी। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों यथा- खाद्य सुरक्षा, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, युवा कार्यक्रम, खेल, विकलांग कल्याण सहित आदि विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का निरीक्षण किया गया।
Tags
विविध समाचार