विवेकानंद उपाध्याय,संवाददाता केएमबी देवरिया
देवरिया। नगर पालिका परिषद देवरिया में आजकल
धना भाव हो गया है जिसके कारण शहर का विकास अधूरा है यह जानकारी नगर पालिका परिषद
के अधिशासी अधिकारी रोहित सिंह ने संवाददाता को दिया उन्होंने राम गुलाम टोला
पूर्वी क्षेत्र के बंद पड़े विशाल नाले के बारे में बताया कि उक्त नाला नहर के बगल
से मोड़ भीखमपुर रोड के कांची नाले में
जोड़ा जाना है लेकिन बजट की कमी से या नाला बंद कर दी गई है जबकि सड़क और नाले के
मद में लाखों रुपए खर्च हुए हैं नाले सड़क लंबाई 600 मीटर है सड़क
भी सही ढंग से पूर्ण नहीं है भीखमपुर रोड पर दी सड़क ऊंची कर दी गई है लेकिन सड़क
के किनारे इंटर लॉकिंग का कार्य अधूरा है रोहित सिंह ने कहा जितना बजट था उतने का
कार्य हो गया है शेष कार्य बजट आने पर पूर्ण करा लिया जाएगा शहर में ई रिक्सा से
लगने वाले जाम की समस्या पर उन्होंने बताया कि हमने ईरिक्शा पंजीकरण की
योजना बनाई थी लेकिन इनके नेताओं के समर्थन में कुछ सभासदों के आ जाने के कारण
पालिका प्रशासन को पीछे हटना पड़ा कुल मिला जुलाकर ई रिक्शा चालकों का जाम नगर
पालिका बोर्ड के ऊपर टालते हुए नजर आए बस यही स्थिति रही तो बरसात और लगन में भी
शहर की जाम की समस्या से निजात नहीं मिल
पाएगी शहर की तह बाजारी नीलामी के मुद्दे पर उन्होंने कोई स्पष्ट चर्चा नहीं किया
और बचते हुए नज़र आये |
अतः जिला प्रशासन को भी नगर पालिका के कार्यों को देखना चाहिए रोहित सिंह ने बताया कि कई महीनों से हमारे कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा है उत्तर प्रदेश की सरकार इस पर भी ध्यान दे।