कादीपुर में सेवानिवृत्त शिक्षकों का हुआ सम्मान
रिपोर्ट- सुनील कुमार
आज दिनांक 21/04/2022 को कादीपुर विकासखण्ड में ब्लाक संसाधन केंद्र कादीपुर में 2016 से 2022 तक सेवानिवृत्त हुए 27 अध्यापक/ अध्यापिकाओं क्रमशः श्रीचंद्र मौर्य, नूरजहां बेगम, इंद्रदेव तिवारी, प्रभा सिंह,पँचमराम, शिवराम, हरीशमाला श्रीवास्तव, माताप्रसाद मिश्र, अलगू प्रसाद यादव, मूलचंद्र विश्वकर्मा, सीताराम, अयोध्याप्रसाद, बलिकरन, संतप्रसाद वर्मा, राम शब्द वर्मा, कलावती वर्मा, हंसराज मौर्य, दयाराम,राम अवतार,अब्दुल रहमान, शिवजोर, भगवानदीन, सुदामा देवी, विंध्यकुमारी,भागीरथी, सुरेश पाठक, अनारकली का सम्मान एवं विदाई समारोह आयोजित किया गया ।सम्मान समारोह की अध्यक्षता विकासखण्ड के वरिष्ठ शिक्षक सुरेश सिंह नें की । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में निवर्तमान खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार उपस्थित रहे । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वर्तमान खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील यादव रहे ।कार्यक्रम में सभी सेवानिवृत्त अध्यापकों को धार्मिक पुस्तक एवं अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर विजय प्रताप सिंह, भानुप्रताप शर्मा,वीरेंद्र नारायण मिश्र, डॉ अम्बिकेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार सिंह ,योगेंद्र प्रताप सिंह,अनिल सिंह,दयाशंकर मौर्य,डॉ सुरेश चंद्र पाल राजेन्द्र प्रसाद, ओम प्रकाश, पीयूष कुमार,विनोद कुमार, अंजनी लाल, शेर बहादुर शुक्ला, रामचन्द्र वर्मा,धनन्जय श्रीवास्तव, सीता सिंह, किरण यादव,कमला त्रिपाठी, जागृति सिंह, सविता सिंह,मनोज कुमार सिंह,सवितेन्द्र मिश्रा, दिनेश कुमार, देवी प्रसाद पाल, अजय यादव ,सरफराज अहमद, आलोक सिंह ,गुरुदेव मौर्य अखिलेश मौर्य,राजबहादुर यादव सहित सैकड़ों अध्यापक/ अध्यापिकाओं उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन अनिल यादव नें किया ।
Tags
विविध समाचार