सदर विधायक ने बैतालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अन्तर्गत ब्लॉक परिसर में आयोजित स्वास्थ्य मेले का किया शुभारम्भ*

 के एम बी ब्यूरो सुधीर राय





 *विधायक एवं प्रमुख प्रतिनिधि ने स्टालो का किया अवलोकन* 


 *जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगो तक पहुंचाये जाने के दिए निर्देश* 

बैतालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अन्तर्गत ब्लॉक परिसर में आयोजित स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने किया तथा वे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रभाकर राय,सीएमओ आलोक पाण्डेय एवं भाजपा पदाधिकारियों के साथ लगाये गए विभिन्न स्टालो का निरीक्षण किए।              

      इस स्वास्थ्य मेले के मुख्य अतिथि सदर विधायक शलभ मणि ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इसका लाभ सभी को उठाना चाहिये। एक ही जगह संचालित योजनाओं स्वास्थ्य,आयुष्मान भारत, दिव्यांग सशक्तिकरण,महिलाओं -किसानों से सम्बंधित,शिक्षा विभाग सहित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को जरुरतमंदो तक पहुचाने का कार्य किया जा रहा है।सरकार का प्रयास है कि जन-जन तक स्वास्थ्य एवं संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगो तक पहुंचे।

  सदर विधायक ने कहा कि जरुरतमंदों तक संचालित योजनाओं को लाभ पहुॅचाने के दृष्टिगत इस मेले का आयोजन सरकार द्वारा सभी ब्लॉक में किया जा रहा है ताकि एक ही जगह सभी सुविधायें उपलब्ध करायी जा सके। उन्होने इसके प्रचार प्रसार पर बल देते हुये कहा कि इस मेले में स्वंय आये तथा दूसरो को भी इसका लाभ उठाने के लिये बताये।

                  ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रभाकर राय ने कहा कि सरकार लोगो तक हर प्रकार की सुविधा उनके पास तक पहुचाने का कार्य कर रही है।लोग सरकार की इन योजनाओं का लाभ अवश्य उठाये और लोगो को लाभ लेने के लिये प्रेरित करे।

          मुख्य चिकित्साधिकारी आलोक पाण्डेय ने कहा कि इस  स्वास्थ्य मेला में स्वास्थ्य विभाग की ओर से दवा वितरण से लेकर मरीजो का इलाज करने, क्षय, हृदय रोग, चर्म रोग, वेक्टर जनित रोग एवं दिव्यांगता परीक्षण के लिए विशेषज्ञो की टीम भी कार्य कर रही है, इसका लाभ उठाने की जरुरत है।

          अतिथियो द्वारा आयुष्मान भारत, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, बाल बिकास पुष्टाहार, खेलो इंडिया-फिट इंडिया, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग, युवा कल्याण विभाग आदि की लगायी गयी स्टालो का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त किया गया तथा कर्मचारियों द्वारा लोगो तक संचालित योजनाओं की जानकारी पहुंचाये जाने की अपेक्षा किया गया।

         इस दौरान गिरिजेश मणि, शैलेन्द्र सिंह आजाद,अम्बिकेश पाण्डेय,जयप्रकाश मणि, धनुषधारी मणि, जितेंन्द्र सिंह,उमेश मल्ल, रमेश श्रीवास्तव, राजेश निषाद,आशुतोष तिवारी,अमित सिंह,मनीष पाण्डेय, नीलरतन जायसवाल के साथ  स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं अन्य जुडे विभागो के अधिकारी, कर्मचारी, क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे।







और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال