ब्लॉक दूबेपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित मेले का सांसद मेनका गांधी ने किया उद्घाटन
केएमबी ब्यूरो रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। दो दिवसीय दौरे पर आयी सांसद मेनका गांधी ने विकासखंड दुबेपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित मेले में शामिल हुई साथ ही स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया। दूबेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अयोजिय इस मेले में स्वास्थ्य एवं उससे जुड़े तमाम विभागों के स्टाल लगाए गए थे। जिसमें सरकार द्वारा गरीबों और आम लोगों के लिये संचालित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इस दौरान सांसद मेनका गांधी एवं विधायक विनोद सिंह ने परिसर में वृक्षारोपण कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। साथ ही बालिकाओं को प्रेरक प्रमाणपत्र एवं बच्चों को स्पोर्ट किट वितरित कर उनकी हौसलाफजाई भी की गई।कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों ने ज्यादा से ज्यादा लोगों से स्वास्थ्य मेले में आकर योजनाओं का लाभ लेने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि केंद्र की योगी और प्रदेश की योगी की डबल इंजन की सरकार ने आज समाज मे अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी तमाम योजनाओं का लाभ देने का खाका खींचा है। इसमें हम जनप्रतिनिधियों का दायित्व है कि हम उन लोगों को इसका लाभ दिलवाने में मदद करें। यहां से कार्यक्रम समाप्त होने के सांसद मेनका और विधायक विनोद सिंह अगले कार्यक्रम के लिये रवाना हो गए। आज के कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, दूबेपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अखिलेश सिंह डिम्पल,भाजपा नेता श्याम बहादुर पाण्डेय, अरुण सिंह सभासद,तमाम भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं के साथ साथ आम जन मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार