शहर विधायक विनोद सिंह ने अप्रेंटिसशिप मेले का किया उद्घाटन
अप्रेंटिस के बाद युवा स्वयं अपने पैरों पर खड़े होकर कर सकते हैं रोजगार का सृजन
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में हुआ था मेले का आयोजन
जिला ब्यूरो रुक्सार अहमद
सुलतानपुर। पयागीपुर स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आज अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया था। मेले में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शहर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। इसके बाद दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती का माल्यार्पण किया गया । वहीं विनोद सिंह ने अप्रेंटिसशिप मेले में आए हुए अधिष्ठानों एवं प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी और सूबे में योगी जी की डबल इंजन की सरकार ने विकास की रफ्तार तेज कर दी है। उन्होंने कहा कि मोदी और योगी जी लोगों को अपने पैरों पर खड़ा कर रोजगार के अवसर मुहैया करवाने में। कोई कोर कसर नही छोड़ रहे। लोगों को जब तकनीकी ज्ञान और अनुभव रहेगा तो वे आराम से अपना और परिवार का भरण पोषण कर सकेंगे। वहीं मेले में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य अरुण कुमार ने मुख्य अतिथि शहर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह समेत सभी का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। इस मेले में अनूप कुमार श्रीवास्तव उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र सुलतानपुर तथा ओमकार नाथ तिवारी जिला प्रबंधक कौशल विकास मिशन सुलतानपुर, संदीप यादव जिला सेवायोजन कार्यालय व उपरोक्त कार्यक्रम का संचालक एचएन शुक्ला (मंडल प्रभारी सेवानिवृत्त), कार्यदेशक राम किशोर, अप्रेंटिसशिप प्रभारी सचिन नौटियाल, एम•पी सिंह, विनोद कुमार वर्मा, अजीत प्रताप यादव, राम किशन यादव, डीडी मिश्रा, शिवपूजन सिंह, अभिषेक सिंह एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त श्रम विभाग के अधिकारी गण अनुराग त्रिपाठी श्रम प्रवर्तन अधिकारी, प्रकाश चंद श्रम प्रवर्तन अधिकारी, अलंकृता उपाध्याय श्रम प्रवर्तन अधिकारी पूरी तत्परता के साथ सहयोग में लगे रहे।
Tags
विविध समाचार
गुड न्यूज, इससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे
जवाब देंहटाएं