विभागीय उपेक्षा के शिकार हैं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्मिक
केएमबी ब्यूरो रुखसार अहमद
सुल्तानपुर।उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन संविदा कर्मियों ने जिला अध्यक्ष अन्तिमेसवर सिंह की अगुवाई में उपायुक्त स्वत: रोजगार जितेंद्र मिश्रा को 12 HR पालशी लागू करने के लिए ज्ञापन दिया गया इस मिशन से जुड़ी महिलाओं ने राज्य चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इन महिलाओं को आगे बढ़ाने में मिशन के कार्मिकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। लेकिन दुखद यह है कि इस मिशन में कार्यरत सभी कार्मिकों के साथ अन्याय हो रहा है। किसी भी कर्मी का न तो बीमा पालिसी है, और न ही स्वास्थ्य पालिसी, । मिशन के समस्त कर्मचारी का पिछले 7 साल में वेतन में वृद्धि नही हुई है और न ही पिछले 2 साल से अन्य भत्ते दिए गए है। इन सब कारणों से मिशन के समस्त साथी में रोष है और वो मनोभाव से कार्य नही कर पा रहे है। यह मिशन ग्राम ने प्रत्येक परिवार से जुड़ा हुआ है। प्रत्येक परिवार के आर्थिक स्तर में वृद्धि हो और इसमें कार्यरत सभी कर्मचारियों का एक्सीडेंटल बीमा, स्वास्थ्य बीमा, वेतन में वृद्धि, व अन्य भत्ते का लाभ प्राप्त हो सके इसके लिए आपसे अनुरोध है कि मिशन में व्याप्त समस्यों का तुरंत संज्ञान लेकर उचित कदम उठाया जा सके। मिशन के प्रत्येक कर्मचारी इस कदम के लिए हमेशा कृतज्ञ रहेंगे। जिला अध्यक्ष अन्तिमेंस्वर सिंह पवन कुमार यादव पवन सिंह अविनाश यादव सीमा कस्यप चंचल तिवारी अभिजीत चौहान राजेश मिश्रा अनिल पटेल मनोज यादव कामिनी अग्रहरि रतीलाल चौहान ममता यादव अनिल कुशवाहाआदि लोग उपस्थिति रहे।
Tags
विविध समाचार