होटल संचालक को गोली मारने वाले बदमाशों के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़
केएमबी ब्यूरो रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। बीते दिनों बस अड्डे पर स्थित अन्नपूर्णा होटल मालिक अमित गुप्ता को अज्ञात बदमाशों द्वारा लूटपाट के इरादे से सुबह होटल बन्द कर घर जाते समय करौंदिया फ्लाई ओवर के पास गोली मारकर गम्भीररूप से घायल कर दिया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से अमित को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था जहां पर अमित का उपचार चल रहा है। दिन दहाड़े हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी थी।घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए थे। इस घटना से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लगने लगे थे। पुलिस अधीक्षक डा0 बिपिन कुमार मिश्रा स्वयं अमित का हालचाल लेने ट्रामा सेंटर पहुंचे थे। घटना के अनावरण एवं बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई गई थी। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए जनपद की पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी। बीती 23 अप्रैल देर रात पुलिस को सूचना मिली कि अन्नपूर्णा होटल संचालक अमित गुप्ता को गोली मारने वाले बदमाश थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के सोरमऊ रेलवे क्रॉसिंग की तरफ जा रहे हैं। सूचना मिलते ही कोतवाली नगर पुलिस व स्वाट टीम द्वारा संयुक्तरूप से घेराबंदी की गई। पुलिस ने अपराधियों को रोकने की कोशिश की तो अपराधियों ने ताबड़तोड़ पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जिसमें आरक्षी रोहित यादव घायल हुए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में रंजीत कुमार मिश्रा उर्फ राहुल, सचिन जयसवाल, शुभम जयसवाल भी घायल हुए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
Tags
अपराध समाचार