पंचायत नगरीय निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर 21 को म0प्र0 बन्द का आवाहन
सिवनी। ओबीसी वर्ग के हित व अधिकारों को जनसंख्या के अनुपात में दिलाए जाने के लिए कृतसंकल्पित ओबीसी महासभा ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत व नगर निकाय चुनाव में ओबीसी को सत्ता और कोलोजियम कोर्ट की साजिश के तहत षड्यंत्रपूर्वक प्रतिनिधित्व से वंचित किए जाने के विरोध में 21 मई दिन शनिवार को मध्यप्रदेश बंद का आह्वान किया है। यहाँ पर उल्लेखनीय है कि पंच,सरपंच से लेकर जनपद व जिला पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका व नगर निगम में ओबीसी वर्ग का आरक्षित प्रतिनिधित्व समाप्त कर दिया गया है जिससे समूचा ओबीसी वर्ग में आक्रोश है। ओबीसी महासभा के जिला प्रवक्ता राजेश पटेल ने बताया कि महासभा ने 21 मई के मध्य प्रदेश बंद को ऐतिहासिक सफल बनाने ओबीसी वर्ग के राजनीतिक गैर राजनीतिक समाजसेवीयों सहित आदिवासी दलित व अल्पसंख्यक वर्ग के सभी जागरूक नागरिकगणों, संगठनों से सहयोग की अपील की है। जिला तहसील स्तरों तक तैयारी को लेकर रणनीति व समीक्षा की जा रही है। विगत रात्रि अधिवक्ता उमेश गोल्हानी बंधु की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई। महासभा के पदाधिकारियों ने अपने सुझाव रखें। पिछड़ा वर्ग के सभी जनप्रतिनिधियों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के साथ ही ग्रामीणजनों युवा नौजवानों किसान मजदूर आम नागरिकों से अपील की जा रही है। उक्त आंदोलन के सफल आयोजन हेतु 16 मई अपरान्ह 2 बजे सिवनी में साहू समाज के मंगल भवन बरघाट रोड में बैठक का आयोजन किया गया है, इसमें जागरूकजन आमंत्रित है।
Tags
विविध समाचार