के एम बी ब्यूरो सुधीर राय
*हर बूथ के घर-घर जायेंगे भाजपा कार्यकर्ता*
भारतीय जनता पार्टी देवरिया जिले की बैठक औरा चौरी पार्टी कार्यालय पर हुयी।बैठक में केंद्र की मोदी सरकार के 30 मई को आठ वर्ष पूरे होने पर पार्टी द्वारा चलाये जाने वाले अभियानों और कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार किया गया।
बैठक में आगामी अभियानों और कार्यक्रमों की जानकारी देते हुये क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा और देवरिया जिले के प्रभारी सुनील गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर आठ साल सेवा,सुशासन और गरीब कल्याण के तहत पार्टी द्वारा आठ प्रकार के अभियान चलाये जायेंगे।जिसके तहत 2 या 3 जून को रिपोर्ट टू नेशन के तहत जिलाप्रभारी,जिलाध्यक्ष व सांसद प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार के आठ वर्ष की उपलब्धियों को बतायेंगे तथा 8 साल के उपलब्धियों की पुस्तिका का विमोचन करेंगे साथ ही केंद्र सरकार की 10 योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित करेंगे।
1 से 14 जून तक बूथ सम्पर्क अभियान के तहत जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों द्वारा पार्टी द्वारा तय किये गये शक्ति केंद्रों के बूथों पर एक-एक दिन 8-8 घंटे का प्रवास करेंगे।जहा कार्यकर्ताओ,सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों और आम लोगो से संपर्क करेंगे।
7 से 13 जून के बीच विकास तीर्थ बाइक रैली किसी तिथि को शुरू होकर लगातार तीन दिन पूरे जनपद के सभी विधानसभाओं में सरकार द्वारा कराये गये महत्वपूर्ण कार्य स्थल पर जायेगी और वहा जन सभा करेगी।
1 से 13 जून तक सभी विधानसभाओं के गरीब कल्याण जन सभा का आयोजन किया जायेगा, जिसमें कम से कम 5 हजार लोग उपस्थित रहेंगे।इन जन सभाओं में अतिथि प्रदेश भाजपा द्वारा भेजा जायेगा।
21 जून को विश्व योग दिवस पर मण्डल स्तर पर योग का कार्यक्रम किया जायेगा।
25 मई से 31 जुलाई तक बूथ सशक्तिकरण अभियान चलाया जायेगा।इसके तहत सभी कमजोर बूथों पर जनप्रतिनिधि और पार्टी के 10 प्रशिक्षित कार्यकर्ता जायेंगे और लोगो से सम्पर्क कर उन बूथों को मजबूत करने का काम करेंगे।
1 से 15 जून के बीच बाहरी गतिविधियों के तहत दस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन भाजपा और मोर्चो द्वारा भी किया जायेगा।
बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह ने तथा संचालन महामंत्री प्रमोद शाही ने किया।
बैठक में सांसद डा. रमापतिराम त्रिपाठी,कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही,विधायक जयप्रकाश निषाद,विधायक दीपक मिश्रा शाका,विधायक सुरेन्द्र चौरसिया,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठठे लाल निगम,क्षेत्रीय मंत्री हरिचरन कुशवाहा,गंगा कुशवाहा,अरुण सिंह,संतोष त्रिगुणायक, अजय शाही,संजय सिंह एडवोकेट, उषा पासवान,अरविन्द पाण्डेय,निर्मला गौतम,शिवकुमार राजभर,रामाज्ञा चौहान,हेमन्त मिश्रा, महेश मणि, अभिषेक जायसवाल,राजेन्द्र मल्ल, अम्बिकेश पाण्डेय,तेज बहादुर पाल,राहुल कुमार,सुधीर श्रीवास्तव, शुभम मणि त्रिपाठी,पवन मिश्रा, राजू गोंड़,भारती शर्मा,शमसुद्दीन अहमद,राजन सोनकर,प्रवीण मल्ल,राजेश मिश्रा,रामदास मिश्र,नवीन सिंह,संजय पाण्डेय,बृजेश गुप्ता,दिलीप जायसवाल,रामसन्तोष शुक्ला, वैभव सिंह,कमलेश सिंह,योगेश प्रजापति,दीनबन्धु सिंह,रामजोखन निषाद,प्रमोद सिंह,अभयानंद तिवारी,उमेश मल्ल,विजय श्रीवास्तव, नागेश पति त्रिपाठी, जगदीश यादव,प्रभाकर राय,मारकंडेय गिरी,पूनम शर्मा,राधेश्याम शुक्ला, मनमोहन सिंह अप्पू,दिवाकर यादव आदि रहे।