योगी के आदेश को भी नहीं मानती जिला महिला चिकित्सालय
केएमबी मंडल ब्यूरो कर्मराज द्विवेदी
सुल्तानपुर/जिला महिला चिकित्सालय में गरीब मरीजों के लिए शौचालय की व्यवस्था ना के बराबर है यहां के प्रभावी लोग प्राइवेट शौचालय चला रहे हैं और मरीजों की गाढ़ी कमाई पर डाका डाल रहे हैं जानकारी के अनुसार जिला महिला चिकित्सालय में मानक के अनुसार शौचालय की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए जिससे मरीजों को सरकार की मंशा के अनुसार सरकारी सुविधाएं मुहैया हो सके लेकिन सरकार की मंशा के अनुरूप जिला महिला चिकित्सालय सुल्तानपुर में प्राइवेट शौचालय चलाया जा रहा है जिसकी कई बार शिकायत मरीजों द्वारा की गई लेकिन ना कोई कार्यवाही हुई ना तो इसका कोई इंतजाम हुआ इस संबंध में जब महिला चिकित्सा अधीक्षक से बात की गई तो उन्होंने इस संबंध में कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया।
Tags
विविध समाचार