जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय अभियांकलां व प्राथमिक विद्यालय बेलाशंकरपुर किया गया औचक निरीक्षण।

जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय अभियांकलां व प्राथमिक विद्यालय बेलाशंकरपुर किया गया औचक निरीक्षण।

केएमबी ब्यूरो रुखसार अहमद
        सुलतानपुर 10 मई/ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा मंगलवार को विकास खण्ड भदैयॉ स्थित प्राथमिक विद्यालय अभियांकलां व प्राथमिक विद्यालय बेलाशंकरपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका, क्लास रूम, पठन-पाठन, साफ-सफाई, फर्नीचर व छात्र/छात्राओं के स्कूल ड्रेस आदि का जायजा लिया गया। सभी अध्यापक/अध्यापिकाएं उपस्थित पायी गयी। प्राथमिक विद्यालय अभियांकलां में बाउण्ड्रीवाल नहीं होने पर जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारी को बाउण्ड्रीवाल बनवाने हेतु निर्देशित किया गया। 
       डीएम व सीडीओ द्वारा कक्ष निरीक्षण के दौरान बच्चों से उनके नाम व पठन-पाठन की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। दीवार पर लगे हस्तनिर्मित चार्ट को देखकर जिलाधिकारी द्वारा छात्र/छात्राओं की सराहना की गयी। कक्षा-1, 2 व 5 के छात्र एक ही क्लास में पढ़ते हुए पाये जाने पर जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य से सवाल किया कि ऐसा क्यूं है। प्रधानाचार्य द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि विद्यालय का एक भवन जर्जर स्थिति में होने के कारण एक ही क्लास रूम में बैठाना पड़ रहा है। जिलाधिकारी ने बीडीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि एसडीएम व तहसीलदार से सम्पर्क कर जर्जर भवन व बाउण्ड्रीवाल का निर्माण जल्द से जल्द करायें। 
        मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बच्चों को व्हाइट बोर्ड पर पढ़ाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। प्राथमिक विद्यालय बेलाशंकरपुर में निरीक्षण के दौरान पानी पीने वाले नल के पास गन्दगी पाये जाने पर सीडीओ द्वारा समस्त स्टाफ को कड़ी फटकार लगायी गयी तथा साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय के बरामंदे में टायल्स नहीं लगी होने पर टायल्स लगाने हेतु निर्देशित किया गया।   
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال