विधायक सुलतानपुर एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह की ओर से प्रतिनिधि पुलकित सिंह ने छात्र छात्राओं को किया टैबलेट वितरण।
टैबलेट पाने के बाद खिले छात्र छात्राओं के चेहरे।
राजकीय आईटीआई पयागीपुर में हुआ टैबलेट वितरण का आयोजन।
केएमबी ब्यूरो रुखसार अहमद
वहीं काली माता के भंडारे और वैवाहिक कार्यक्रमों के शामिल होने के साथ साथ दर्जनों लोगों से की मुलाकात।
दरअसल नगर के पयागीपुर स्थित राजकीय आईटीआई कालेज में आज टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में सुलतानपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। लेकिन उनकी अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि एवं समाजसेवी पुत्र पुलकित सिंह द्वारा टैबलेट वितरण किया गया। इस दौरान टैबलेट पाने के बाद छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे और उन्होंने सूबे की योगी सरकार का आभार व्यक्त किया। वहीं लोगों को संबोधित करते हुये पुलकित ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा मार्ग है जिससे हम अपना भविष्य बदल सकते हैं। आज के समय में लोगों को स्टैंड करने के लिये टेक्निकल और प्रोफेशनल शिक्षा बेहद आवश्यक है। ऐसी शिक्षा प्राप्त करने के बाद बेरोजगार रहने की स्थिति नगण्य हो जाती है और सब अपने परिवार का भरण पोषण आराम से कर सकते हैं। देश की मोदी और सूबे की योगी सरकार का मकसद भी यही है युवा ऐसी शिक्षा प्राप्त कर स्वयं तो रोजगार प्राप्त कर ही सकते हैं साथ ही दूसरों को भी रोजगार के साधन उपलब्ध करवा सकते है। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी, सुशील पाण्डेय, कालेज के प्राचार्य अरुण कुमार, संचालक शिवपूजन सिंह, आर के अग्निहोत्री, श्री बैजनाथ, श्री हरिशंकर यादव, जगराम यादव, शिव बहादुर यादव, डी डी मिश्र, सचिन कुमार नौटियाल,कुँवर विक्रम सिंह, अरविंद कुमार, आर टी पाण्डेय, अंजुलता,रजिया बेगम,अभिषेक सिंह समेत कई भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
यहां के बाद पुलकित कटका मंडल के सरवन गांव के गहिला गोसाईं का पुरवा गांव में काली माता के भंडारे में शामिल हुये और प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुभाष वर्मा, मंडल महामंत्री पंडित प्रदीप शर्मा एडवोकेट, सेक्टर संयोजक महिलो आशापुर, जिला मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा आफाक,शक्ति संयोजक केंद्र के पंडित धर्मेंद्र शर्मा, सत्येंद्र दुबे, सिद्धनाथ दूबे, राधेश्याम दूबे, श्री राम दूबे,श्याम लाल प्रजापति, संतोष दूबे समेत तमाम लोग उपस्थित सभीरहे। इसके साथ ही पुलकित सिरवारा गांव में बृजेन्द्र प्रताप सिंह की लड़की की शादी में शामिल हुई और बधाई दी, साथ ही विधायक विनोद सिंह की ओर से शुभकामनायें प्रेषित की।
Tags
विविध समाचार