बड़े मंगल पर जगत कुटी में आयोजित विशाल भंडारे में वरिष्ठ समाज सेवी हिना किन्नर हुई शामिल
लखनऊ। ज्येष्ठ मास के हर मंगलवार को बजरंग बली महराज की कृपा प्राप्त करने के लिए भक्तजन भंडारे का आयोजन करते हैं। इसी क्रम में ज्येष्ठ माह के पहले मंगलवार को नाका हिंडोला स्थित जगत कुटी में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। विशाल भंडारे में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक महिरज ध्वज सिंह चंदेल उर्फ स्वामी मुरारी दास जी द्वारा आयोजित हनुमानजी महराज के विशाल भंडारे में विश्व हिंदू युवावाहिनी किन्नर समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिना किन्नर अपने शिष्यों के साथ शामिल हुईं। इस अवसर पर हिना किन्नर ने प्रसाद ग्रहण कर हनुमानजी महराज से प्रार्थना किया कि हनुमाज जी महाराज समाज पर अपनी कृपा बनाये रखे। हनुमान जी के विशाल भंडारे में बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद रहकर प्रसाद ग्रहण किया एवं भक्तजनों द्वारा आने जाने वाले राहगीरों को रोककर प्रसाद वितरण कर हनुमानजी महराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।
Tags
विविध समाचार