नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश चौहान का गृह जनपद में प्रथम आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत

नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश चौहान का गृह जनपद में प्रथम आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत

केएमबी सौरभ शुक्ला

फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश चौहान का गृह जनपद फतेहपुर में प्रथम आगमन पर किसानों, किसान नेताओं एवं पदाधिकारियों व किसान प्रतिनिधियों द्वारा गजब का स्वागत देखने को मिला। जनपद में जिधर से राजेश चौहान का काफिला निकला पहले से मौजूद हजारों की संख्या में किसानों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत फूल मालाओं से किया। विगत दिनों वरिष्ठ किसान नेता एवं किसान समस्याओं के समाधान हेतु अनवरत संघर्षरत रहने वाले किसानों के मसीहा राजेश चौहान की भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में ताजपोशी हुई है। भारतीय किसान यूनियन की बागडोर राजेश चौहान के हाथ मे आने से किसानों के मन मष्तिष्क में एक उम्मीद की किरण जगी है। किसान नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश चौहान की तरफ आशाभरी नजरों से देख रहा है कि राजेश चौहान के नेतृत्व में किसान समस्याओं का त्वरित निस्तारण होगा। विदित रहे कि राजेश चौहान का किसान नेता के रूप में किसान समस्याओं के निस्तारण के लिए संघर्ष करने का लगभग 3 दशक से अधिक का अनुभव है। यह भी उल्लेखनीय है कि भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के साथ काम करने का भी सौभाग्य भी राजेश चौहान को प्राप्त है। राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने के पश्चात राजेश चौहान का 20 मई 2022 दिन शुक्रवार को अपने गृह जनपद फतेहपुर में आगमन हुआ। जिले के हजारों की संख्या में किसान एवं किसान प्रतिनिधियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चौहान का जोरदार स्वागत किया। हमारे प्रतिनिधि से बातचीत में फतेहपुर जिलाध्यक्ष एवं जिला महामंत्री ने बताया कि जिले का किसान राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रथम आगमन को लेकर खासा उत्साहित दिखे और जनपद में राष्ट्रीय अध्यक्ष का फूल मालाओं से जबरदस्त स्वागत किया गया। बातचीत के दौरान प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा ने बताया कि जिले के साथ प्रदेश एवं देश का किसान को नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष से बहुत अपेक्षायें हैं। उम्मीद है कि हमारे संगठन के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश चौहान किसानों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे एवं जल जंगल एवं जमीन का संरक्षण के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष चौहान के नेतृत्व एवं दिशा निर्देश में किसान समस्याओं का निस्तारण भी तेजी से होगा।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال