विवेकानंद उपाध्याय के एम बी संवाददाता
देवरिया। जर्जर और पुराने तार के वजह से नगर के कई मोहल्लों में विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है। कहीं लो वोल्टेज तो कहीं हाई वोल्टेज उपभोक्ताओं को मिल रहा है। यह जानकारी विद्युत विभाग के अवर अभियंता संदीप कुमार सिंह ने हमारे संवाददाता को दी। उन्होंने बताया कि स्टोर में तार उपलब्ध नहीं है। हमें 120 का तार चाहिए और विभाग में 80 का तार है। हमने कई बार अपने वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र के माध्यम से सूचित कर चुका हूं। लेकिन अभी तक स्टोर में तार उपलब्ध नहीं हो सका। आज वह विद्युत उप केंद्र पुरवा में ट्रांसफार्मर में अपने कर्मचारियों के द्वारा तेल भरवा रहे थे उन्होंने कहा कि हमारे लाइनमैन और पूरा स्टाफ दिन भर मेहनत कर रहे हैं लेकिन जर्जर तार के वजह से विद्युत का फॉल्ट दूर नहीं हो पा रहा है केबल आने के पश्चात ही सही रूप से बिजली मिल सकेगी। हाई वोल्टेज की समस्या से परेशान राकेश कुमार जैस्वाल दिलीप जायसवाल प्रेम मद्धेशिया आदि ने विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ अपनी नाराजगी वक्त किया इन लोगों के घर पंखा फ्रीज कूलर मोटर आधी जलकर राख हो गया है विद्युत विभाग के लाइनमैन तथा कर्मचारियों को प्रतिदिन उपभोक्ताओं की नाराजगी झेलना पड़ रहा है आज दिन बेरमहिया मंदिर के पास लगे ट्रांसफार्मर के पास चिलचिलाती धूप में मेहनत करते नजर आए लाइन मैन राम अशीष ने बताया कि विभाग के तरफ से हमारे कर्मचारियों को सुरक्षा का कोई भी किट वितरण नहीं किया जाता है यह एक जोखिम भरा कार्य है इसमें दुर्घटना होने के बाद सरकार तथा विभाग कर्मचारी के मदद करने से कतराते हैं कोई भी बीमा भी विभाग द्वारा कर्मचारियों के लिए नहीं कराया जाता है। मैं विद्युत विभाग के महाप्रबंधक और उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करता हूं कि कम से कम अपने कर्मचारियों को 50 लाख का दुर्घटना बीमा दिया जाए ताकि किसी भी अनहोनी के समय उसके परिवार का भरण पोषण प्राप्त हो सके। आज के ड्यूटी के दौरान मौके पर संविदा कर्मी हरिकेश संजय कुमार सिंह अमरनाथ चौरसिया राकेश सिंह दिवाकर यादव हरे राम यादव दुर्गेश गोंड गुरुदेव राजभर लाइन मैन राम आशीष आदि मौजूद रहे।