*संजय श्रीवास्तव, नगर संवाददाता, के०एम०बी०न्यूज, देवरिया*
*एसओजी व थाना कोतवाली पुलिस द्वारा लगभग 07 लाख 50 हजार की अवैध अंग्रेजी शराब व वाहन (अनुमानित कीमत लगभग 22 लाख रूपये) कुल कीमत लगभग 29 लाख 50 हजार की बरामदगी व 03 अभियुक्तों की गिरफ्तारी*
पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सोनकर के नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी नगर श्री श्रीयश त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में दिनांक 26.05.2022 को एसओजी देवरिया व थाना कोतवाली पुलिस द्वारा रोडवेज तिराहे के पास से मुखबिर की सूचना पर ट्रेवलर्स बस यूपी.77.टी.8681 की तलाशी के दौरान बस पूर्ण रूप से खाली थी, किन्तु पुलिस टीम द्वारा गहनता से जांच करने के उपरान्त शीट के नीचे बेसमेन्ट पर पूरा तहखाना बना हुआ पाया गया, जिसे नट बोल्ट एवं वेल्डिंग के माध्यम से जोड़ा गया था, जिसे गैस कटर आदि के माध्यम से काटकर उसके अन्दर छिपाकर रखी 2566 शीशी हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 07 लाख 50 हजार रूपये है तथा ट्रेवलर्स बस, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 22 लाख रूपये है, इस प्रकार कुल बरामदगी लगभग 29 लाख 50 हजार रूपये की गयी है। इस संबंध में अभियुक्तगण 01.रंजीत पांचाल पुत्र राधेश्याम पांचाल निवासी-पटेल नगर थाना उरई जनपद जालौन, 02.नन्हे मिश्र पुत्र चन्द्रिका मिश्र निवासी-गरभुआ थाना सिरसिया जनपद बेतिया (बिहार) 03.महेन्द्र सिंह पुत्र राजबहादुर सिंह निवासी-गवाना थाना-गवाना जनपद अलीगढ़ की गिरफ्तारी कर उनके विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
01.रंजीत पांचाल पुत्र राधेश्याम पांचाल निवासी-पटेल नगर थाना उरई जनपद जालौन
02.नन्हे मिश्र पुत्र चन्द्रिका मिश्र निवासी-गरभुआ थाना सिरसिया जनपद बेतिया (बिहार)
03.महेन्द्र सिंह पुत्र राजबहादुर सिंह निवासी-गवाना थाना-गवाना जनपद अलीगढ़
*बरामदगी का विवरणः-*
01.हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब 2566 शीशी,
02.एक ट्रेवलर्स बस।
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-*
01.प्रभारी निरीक्षक अनुज सिंह थाना कोतवाली देवरिया,
02.उ0नि0 अनिल कुमार यादव प्रभारी एसओजी देवरिया,
03.उ0नि0 गोपाल प्रसाद एसओजी देवरिया,
04.उ0नि0 सादिक परवेज एसओजी देवरिया,
05.उ0नि0 अशोक यादव थाना कोतवाली देवरिया
06.मु0आ0 शशिकान्त राय एसओजी देवरिया,
07.मु0आ0 योगेन्द्र कुमार एसओजी देवरिया
08.मु0आ0 धन्नजय श्रीवास्तव एसओजी देवरिया,
09.कां0 प्रशान्त शर्मा एसओजी देवरिया,
10.कां0 मेराज खां एसओजी देवरिया,
11.कां0 दिव्यशंकर राय एसओजी देवरिया,
12.कां0 अक्षय पाल थाना कोतवाली देवरिया,
13.कां0 मनीष यादव थाना कोतवाली देवरिया।