खनन माफियाओं की खिलाफ गोसाईंगंज पुलिस हुई सख्त
केएमबी रुक्सार अहमद
सुल्तानपुर। प्रशासन के लाख प्रयास के बाद अवैध खनन के मामले थमने का नाम नही ले रहे हैं। जनपद में अवैध बालू का खनन बदस्तूर जारी है। ताजा मामला जिले के गोसाईंगंज थाने से जुड़ा हुआ है। गोमती नदी किनारे अवैध बालू खनन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो खनन माफियाओं में हड़कम्प मच गया। पुलिस के इस तरह अचानक पहुँचने से खनन माफियाओं के होश उड़ गए। सूत्रों की माने तो पुलिस को आता देख खनन में शामिल मौके से कई ट्रैक्टर और खोदाई मशीन चालक फरार हो गए। पुलिस ने एक बालू लदे ट्रैक्टर को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल में जुटी है। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सिरवारा के करीब का बताया जा रहा है मामला। इस सम्बन्ध में एसओ गोसाईंगंज से बातचीत की गई तो एसओ ने बताया कि प्रकरण सही है। पुलिस खनन माफियाओं के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर रही है।
Tags
विविध समाचार
हमारे यहां भी यही हाल है ,ग्राम सभा भोयें में यह भी छेत्र थाना गोसाईं गंज मे भी आता है
जवाब देंहटाएं