पुरानी रंजिश को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, दबंगों ने युवक को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर किया घायल
केएमबी ब्यूरो रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। बेखौफ एवं मनबढ़ दबंगों ने एक ही परिवार के 3 लोगों पर प्राणघातक हमला कर गम्भीररूप से घायल कर दिया। घायलों में तफसील अहमद की हालात नाजुक बनी है जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ओदरा गांव का है, जहां 5 मई दिन बृहस्पतिवार समय लगभग 4:30 बजे दिन में गांव के ही कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर घायल तफसील अहमद के छोटे भाई तहसीन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घटनास्थल से 50 मीटर की दूरी पर तफसील अहमद व उनकी बहन सबीना अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे, तभी दबंगों ने हमला बोल दिया। हल्ला गुहार सुनकर परिवार के लोग दौड़े तो देखा गांव के ही कुछ युवक उनके भाई को बुरी तरह पीट रहे हैं। बीच-बचाव करने गए तफसील अहमद के ऊपर भी दबंग युवकों ने प्राणघातक हमला कर दिया। सिर पर हुए । पराणघात हमले से तफसील अहमद बुरी तरह घायल हो गया व जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया। ग्रामीणों की हल्ला गुहार पर दबंग युवक घायलों को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना तत्काल स्थानीय लोगों द्वारा 112 पर दी गई। 112 के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर घायल को पहुंचाया जिला अस्पताल जहां डाक्टरों ने बताया घायल की हालत नाजुक है। आपको बताते चलें इन दबंग युवकों का यह पहला वाकया नही है। इससे कुछ समय पहले भी एक ही परिवार के कई लोगों पर प्राणघातक हमला कर चुके हैं। ग्रामीणों की माने तो इन बेखौफ दबंगों का गांव में आतंक रहता है। अगर इसी तरह जारी रहा इन बदमाशों का आतंक तो गांव में कैसे लोग सुरक्षित महसूस करेंगे। यदि इस मामले में कोतवाली देहात पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती तो किसी भी समय कोई बड़ी अप्रिय घटना घटित हो सकती हैं। वहीं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात गौरीशंकर पाल ने बताया। प्राप्त तहरीर के आधार पर 6 लोगों के खिलाफ प्राणघातक हमले विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तारी के लिए दी जा रही है। दबिश।
Tags
अपराध समाचार