श्रम विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जिले में चलाया गया श्रम चिन्हांकन अभियान
मंडल ब्यूरो कर्मराज द्विवेदी
सुल्तानपुर। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देश के क्रम में दिनांक 9 मई 2022, को श्रम विभाग सुल्तानपुर वह पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बाल श्रम चिन्हांकन अभियान चलाया गया। विदित रहे कि समय-समय पर आयोग द्वारा बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए दिशा निर्देश जारी करता रहता है। तमाम प्रतिष्ठानों पर किशोरों को काम करते हुए देखा जा सकता है। कई प्रतिष्ठान ऐसे होते हैं जो किशोरों की मजबूरी का फायदा उठाते हैं और उनसे कठिन परिश्रम करवाते हैं जो बाल अधिनियम के तहत एक गम्भीर अपराध है। ऐसे प्रतिष्ठानों पर किशोर के काम करते पकड़े जाने पर प्रतिष्ठान के मालिक पर बाल संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाती है। बालश्रम चिन्हांकन अभियान के तहत बस अड्डा, अमहट, पयागीपुर, दरियापुर, खैराबाद, लक्ष्मणपुर आदि इलाकों में विभिन्न स्थानों एवं विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 07 बालकिशोर श्रमिक चिन्हित किए गए। तथा इन से काम लेने वाले सेवायोजको के विरुद्ध, नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान में श्रम प्रवर्तन अधिकारी अलंकृता उपाध्याय, प्रकाश चंद, अनुराग त्रिपाठी व पुलिस विभाग से सालिक राम व निशा आदि लोग मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार