के एन आई फरीदीपुर पैरामेडिकल नर्सिंग डिपार्टमेंट में अंतराष्ट्रीय शूटर गोल्ड मेडलिस्ट हर्षिता और हार्दिक ने बिखेरा जलवा राइफल के स्वचालन को देखकर पैरामेडिकल की छात्राएं हुई अचंभित
केएमबी ब्यूरो रुखसार अहमद
सुल्तानपुर।राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में कई गोल्ड मेडल हासिल कर चुके श्याम कुमारी बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज पेमापुर जयसिंहपुर रूपिनपुर सुल्तानपुर के कक्षा 10 की छात्रा हर्षिता और छात्र हार्दिक को आज के एन आई सुल्तानपुर के फरीदीपुर स्थित पैरामेडिकल नर्सिंग इंस्टिट्यूट में आमंत्रित करके दोनों का जबरदस्त स्वागत किया गया । पैरामेडिकल नर्सिंग डिपार्टमेंट के प्राचार्य विशाल जैकब के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में पैरामेडिकल छात्राओं की सैकड़ों की संख्या में सहभागिता रही विभाग में राष्ट्रीय शूटर हार्दिक और हर्षित ने राइफल शूट करके और राइफल की चालन में ड्रेस कोड के बारे में राइफल के रख रखाव के बारे में पैरामेडिकल की छात्राओं को अद्भुत और रोचक जानकारियां दी विभाग में गोल्ड मेडलिस्ट राष्ट्रीय सूटर हार्दिक और हर्षित ने अपने स्वचालित राइफल से कई फायर भी करके दिखाया जिसे पैरामेडिकल की छात्राओं ने करतल ध्वनि से स्वागत किया इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री विनोद सिंह, पलक सिंह, श्याम कुमारी बालिका इंटर कॉलेज के प्रबंधक अजय कुमार सिंह सर तथा पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट के प्राचार्य विशाल जैकब ने निशानेबाज हर्षिता और हार्दिक के शानदार प्रदर्शन की भूरि- भूरि प्रशंसा की और दोनों बच्चों के शानदार और उज्जवल भविष्य की कामना की एवं उनके मम्मी पापा को भी बहुत-बहुत बधाइयां दी कॉलेज प्रबंधक पूर्व मंत्री विधायक श्री विनोद सिंह ने श्याम कुमारी बालिका इंटर कॉलेज के प्रबंधक अजय कुमार सिंह को बच्चों के शानदार भविष्य को अपग्रेड और आधुनिकीकरण कराये जाने में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए सराहना की तथा बच्चों को प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की ।
Tags
विविध समाचार