चोरों को नहीं है योगी सरकार का खौफ मंदिर में चोरों ने किया हाथ साफ
मंदिर में चोरी की घटना से आने वाले भक्तों में प्रशासन के प्रति दिखी नाराजगी
मंडल ब्यूरो कर्मराज द्विवेदी
सुल्तानपुर।पयागीपुर चौराहे के निकट पहलवान बीर बाबा के मंदिर मैं आए। दिन चोरी की घटनाएं हुआ करती है 2 वर्ष पूर्व इसी मंदिर में चोरों ने पुजारी की हत्या लाठी-डंडों व राड से पीट-पीट हत्या। कर दी थी। फिर भी प्रशासन की नींद खुल नहीं रही है रविवार की रात लगभग 4:00 बजे चोरों ने फिर अपना हाथ साफ किया पुजारी के कहने के अनुसार लगभग 10 से 12 मंदिर में चढ़े घंटे जिसका वजन लगभग एक कुंटल माना जा रहा है। और पहलवान वीर बाबा के दान पात्र का ताला ।तोड़कर उसमें रखी नकदी चोरों ने उड़ा दी मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद होने के नाते चोरों का सुराग नहीं लग पा रहा है।
हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष गिरीश मिश्रा नगर अध्यक्ष प्रभात सिंह जिला महामंत्री विष्णु पाठक मनोज पाठक संदीप पाठक ने मंदिर में आए दिन चोरी की घटना होने पर नाराजगी जताई।
Tags
अपराध समाचार