उपमुख्यमंत्री, उ0प्र0 द्वारा गरीब कल्याण जन सभा कार्यक्रम को किया सम्बोधित

उपमुख्यमंत्री, उ0प्र0 द्वारा गरीब कल्याण जन सभा कार्यक्रम को किया सम्बोधित

प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजनान्तर्गत उपमुख्यमंत्री, उप्र द्वारा लाभार्थियों को सौपी गयी चॉबी

केएमबी ब्यूरो रुक्सार अहमद

सुलतानपुर। उपमुख्यमंत्री, उ0प्र0 केशव प्रसाद मौर्य का एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान बुधवार को पूर्वान्ह में हेलीकाप्टर द्वारा स्थानीय पुलिस लाइन में आगमन हुआ। सुलतानपुर में उपमुख्यमंत्री के आगमन पर हेलीकाप्टर से उतरने के पश्चात केशव प्रसाद मौर्य का गार्ड आफ आनर हुआ। तत्पश्चात वरिष्ठ अतिथि प्रदेश मंत्री भाजपा शंकर गिरि, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ0 आर0ए0 वर्मा, एम.एल.सी. शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक सुलतानपुर विनोद सिंह, विधायक जयसिंहपुर राज प्रसाद उपाध्याय, विधायक कादीपुर राजेश गौतम, विधायक लम्भुआ सीताराम वर्मा, उ0प्र0 किन्नर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष व राज्य मंत्री सोनम चिश्ती, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स सहित भाजपा पदाधिकारीगण आदि ने पुष्प गुच्छ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को भेंटकर भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात उपमुख्यमंत्री, उ0प्र0 केशव प्रसाद मौर्य द्वारा जनपद सुलतानपुर स्थित पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार के प्रांगण में आयोजित गरीब कल्याण जन सभा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। उपमुख्यमंत्री, उ0प्र0 द्वारा गोल्डन स्पिन गर्ल अनन्या श्रीवास्तव, आईएएस में चयनित हुई अरीबा नोमान, चिकित्सा क्षेत्र में डॉ0 ए.एन. सिंह, शिक्षा क्षेत्र में मुनेन्द्र मिश्रा, रक्तदान क्षेत्र में आशुतोष श्रीवास्तव, नशा उन्मूलन क्षेत्र में पवित्र सक्सेना सहित अन्य प्रतिभाओं में शामिल व विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने वाले लोगों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात उपमुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजनान्तर्गत लाभार्थियों को आवास की चॉबी प्रदान की गयी। उपमुख्यमंत्री द्वारा मनरेगा का व्यक्तिगत प्रमाण पत्र, राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन के तहत डिवाइस, आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत आयुष्मान कार्ड का वितरण, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण हेतु सहायता योजना के अन्तर्गत चेक वितरण, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत चेक वितरण, कृषि विभाग के कस्टम हायरिंग के लिये फार्म मशीनरी बैंक चॉबी प्रदान की गयी। उपमुख्यमंत्री उ0प्र0 केशव प्रसाद मौर्य द्वारा अपने सम्बोधन में कहा कि जैसा कि आप लोग जानते है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी 2014 में आप सब के आर्शीवाद से पहली बार जब सरकार बनी तो किसी को यह लगता नहीं था कि जो सरकार जा रही है और जो सरकार आप सबके आर्शीवाद से आ रही है वह गरीबों के लिये इतनी समर्पित सरकार होगी, जिसे गरीब के जीवन में एक बड़ा परिवर्तन आयेगा, अभी यहॉ पर जिला प्रशासन के माध्यम से जिले की विकास योजनाओं का गरीब कल्याण के लिये समर्पित विकास योजनाओं का जो प्रतीक रूप में कुछ लाभार्थियों को मैने यहॉ पर कुछ न कुछ उनको चेक, प्रमाण पत्र सौपनें का काम किया। उससे एक संदेशा है कि हमारी सरकार गरीबों के लिये कितना अधिक काम करती है, गरीब, वंचित व आवश्यकता जिनको है। वहां तक पहँुचने के लिये चाहे प्रदेश व देश केन्द्र में मा0 नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में और प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ये डबल इंजन की सरकार के माध्यम से, जहां सबका साथ सबका विकास का एक संकल्प लेकर के बिना कोई भेदभाव के चल रही है।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता के बीच में बिना कोई भेदभाव किये बगैर, जो काम करते हैं ऐसी सरकार के 08 साल के पूरे होने पर आज यहां पर सुशासन एवं गरीब कल्याण की दृष्टि से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होने कहा कि आज देश के अन्दर 48 करोड़ गरीबों के बैंक के खाते खुल गये, 12 करोड़ लगभग हमारे प्रधामनंत्री किसान सम्मान निधि जो किसान हैं उनको दो-दो हजार रूपये की तीन किश्त के माध्यम से उनके खाते में पहुँचता है। अभी तक लगभग 02 लाख करोड़ रूपये पहुंच चुका है।उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के अन्दर 09 करोड़ से अधिक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत गैस का निः शुल्क कनेक्शन मिला है। उन्होंने कहा कि 11 करोड़  गरीबों के घरों में शौंचालय बनाने का काम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के माध्यम से 2014 से 2022 के बीच में हुआ है यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। उत्तर प्रदेश के अन्दर 43 लाख से अधिक गरीबों को आवास प्रधानमंत्री आवास योजना में देश के अन्दर लगभग 03 करोड़ गरीबों को आवास देने का यह काम हमारी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रेरणा से अमृत सरोवर आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत सरोवर योजना लेकर के आये हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ अतिथि प्रदेश मंत्री भाजपा शंकर गिरि, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ0 आर0ए0 वर्मा, एम.एल.सी. शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक सुलतानपुर विनोद सिंह, विधायक जयसिंहपुर राज प्रसाद उपाध्याय, विधायक कादीपुर राजेश गौतम, विधायक लम्भुआ सीताराम वर्मा, उ0प्र0 किन्नर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष व राज्य मंत्री सोनम चिश्ती, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) बी0 प्रसाद, जिला पंचायतराज अधिकारी आर0के0 भारती, परियोजना निदेशक (डीआरडीए) एवं जिला विकास अधिकारी राम उदरेज यादव सहित भाजपा पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال