आज दिनांक 07.06.2022 को सुलतानपुर में स्थित थाना बल्दीराय में चौकी बल्लीपुर का पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा उद्घाटन किया गया
केएमबी ब्यूरो रुखसार अहमद
सुल्तानपुर।7 मई 2022 को सुलतानपुर में स्थित थाना बल्दीराय में चौकी बल्लीपुर का पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात महोदय द्वारा पूजा अर्चना की गई। जनपद में नवीन चौकी बनने से समस्याग्रस्त लोग अपनी शिकायतें नजदीकी चौकी में दर्ज करा सकेंगे, महिलाओं के विरुद्ध आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने, महिलाओं के विरुद्ध अपराध व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की मुस्तैदी बढ़ेगी, इससे अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकेगा। पुलिस उपमहानिरीक्षक,पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर चौकी क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधान व चौकीदारों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी बल्दीराय, क्षेत्राधिकारी कादीपुर, प्रशिक्षणाधीन पुलिस उपाधीक्षक, थानाध्यक्ष बल्दीराय, थानाध्यक्ष कुडवार व अन्य अधिकारीगण कर्मचारीगण और बड़ी संख्या में स्थानीय जनता मौजूद रहें।
Tags
विविध समाचार