केएमबी ब्यूरो सुधीर राय देवरिया
आज दिनांक 1-6- 2022 को गर्मी के कहर से आराम तो मिला किंतु आंधी तूफान के कहर से जनजीवन अस्त व्यस्त गया देवरिया शहर के मुख्य मार्ग जलकल रोड में पेड़ गिर जाने से मार्ग कई घंटों तक बाधित रहा और वही बगल में ही महाराजा अग्रसेन बालिका इंटर कॉलेज की तरफ जाने वाले मार्ग में भी विशालकाय पेड़ गिरा समाचार लिखे जाने तक कोई कार्रवाई नहीं दिखी स्थानीय लोग गिरे पेड़ो को हटाने में लगे रहे लोग जाम में फंसे रहे रूट डाइवर्ट करके लोगों का आना जाना लगा रहा शहर में आंधी तूफान का असर व्यापक मात्रा में रहा वहीं दूसरी तरफ दूसरी बारिश में ही आधा शहर जलजमाव के कारण डूबता हुआ नजर आया अभी कुछ दिनों पहले मुख्य मार्ग में नाले की सफाई की गई किंतु कचरा वहीं छोड़ दिया गया आज पुनः कचरा अपने यथा स्थान पर पहुंच गया ,तहसील की दीवार गिरने से सड़क पर खड़ी एक कार क्षतिग्रस्त हो गई