पुलिस अधीक्षक देवरिया ने की व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक

 विवेकानंद उपाध्याय 

विशेष संवाददाता केएमबी न्यूज़







देवरिया। शनिवार देर शाम पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक पुलिस लाइन के प्रेक्षागृह मे की। बैठक में एडिशनल एसपी के साथ-साथ शहर कोतवाल देवरिया भी मौजूद थे। सर्वप्रथम व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक देवरिया को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। बैठक में व्यापार मंडल के अध्यक्ष इज़हार खान ने कहा की फ्रॉड केस की सुनवाई नहीं हो रही है। इसी क्रम में अनिल जायसवाल ने व्यापारियों का लाइसेंस रिनुअल करने की मांग उठाई। व्यापार मंडल के अध्यक्ष शक्ति गुप्ता ने उसरा बाजार में स्थित औद्योगिक क्षेत्र में आए दिन चोरी और लूट हो रहे हैं और अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। आए दिन पलायन भी कर रहे हैं वहां पर बिजली पानी स्ट्रीट लाइट आज का अभाव है इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक देवरिया ने कहा अति शीघ्र औद्योगिक क्षेत्र उसरा बाजार में पुलिस चौकी की स्थापना कर दी जाएगी तथा सड़क बिजली पानी की सर्वोत्तम व्यवस्था भी की जाएगी। कुछ व्यापारियों ने थानेदारों पर भी आरोप लगाया की उनकी बात एस एच ओ नहीं सुनते हैं सी ओ स्तर पर बात होने के बाद यह एस एच ओ कार्यवाही करते हैं मंडल के दुर्गेश सिंह ने कहा कोतवाली तथा थानों में व्यापारियों के लिए अतिरिक्त हेल्प डेस्क बनाई जाए वासुदेव वर्मा जिला अध्यक्ष ने कहा कि गौरी बाजार के थानेदार द्वारा एक पक्षी कार्यवाही की जा रही है बैजनाथ सोनी ने शराबियों के द्वारा आए दिन उत्पात के बारे मे बताया उन्होंने कहा की मालवीय रोड के नीचे शराबियों का जमावड़ा लगता है तथा आए दिन मारपीट करते हैं रमेश वर्मा ने माल गोदाम के पास एकत्र आवारा महिलाओं को भगाने का अपील किया। उन्होंने कहा की वहां पर अनैतिक कार्य हो रहे हैं व्यापार मंडल के प्रतिनिधि अनूप गुप्ता ने रेहड़ी पटरी दुकानों को हटाए जाने का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि वे लोग अपना व्यापार कैसे करेंगे समाजसेवी संजय पोद्दार ने कहा कि शहर में बहुत अतिक्रमण है अभी तो अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ने रेहड़ी पटरी व्यवसायियों के लिए स्पष्ट रूप से जगह की घोषणा नहीं किया है उन्होंने कहा कि कसया ढाला पर आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है लोगों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने पुलिस अधीक्षक देवरिया से जाम हटाने के लिए ठोस कार्यवाही करने की निवेदन किया। पुलिस अधीक्षक देवरिया ने शहर कोतवाल अनुज सिंह को ढाले के दोनों तरफ डिवाइडर लगाने का निर्देश दिया।

और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال