अग्निपथ के विरोध में देवरिया रेलवे ट्रैक पर आंदोलनकारियो का जमावड़ा पुलिस बल मुस्तैद
विवेकानंद उपाध्याय विशेष संवाददाता केएमबी न्यूज़
देवरिया। अग्निपथ स्कीम के विरोध में लगातार दूसरे दिन भी युवाओं द्वारा प्रदर्शन जारी है। आक्रोशित युवक देवरिया रेलवे स्टेशन ट्रैक पर खड़े होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस के काफी प्रयास के बाद भी प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक से हटने के लिए तैयार नहीं हैं देवरिया रेलवे स्टेशन पर करीब 10 बजे से युवाओं की भीड़ पहुंचने लगी इसी बीच भटनी से इंटरसिटी एक्सप्रेस पहुंची तो उसमें बड़ी संख्या में युवाओं का जत्था रेलवे स्टेशन पर उतरा स्टेशन पर उतरने के बाद सैकड़ों की संख्या में पहुंच कर प्रदर्शन करने लगे आक्रोशित युवा केंद्र सरकार से अग्निपथ स्कीम वापस लेने की मांग कर रहे हैं युवाओं को ट्रैक पर पहुंचने की सूचना मिलते ही जीआरपी आरपीएफ और सिविल पुलिस मौके पर पहुंच गई। सुरक्षाकर्मी ट्रैक से युवाओं को हटाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं वही दूसरी तरफ से युवाओं का कुछ जत्था ट्रैक पर आकर खड़ा हो जा रहा है आंदोलन को देखते हुए सदर रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं।