ग्रामपंचायत थावरी बड़ी मे हुआ सरपंच और वार्ड पंच निर्विरोध
धनोरा। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रीस्तरी पंचयतों के आम निर्वाचन वर्ष 2022 हेतु तय हुआ है, जिसमे निर्वाचन की तिथि 25.06.2022(शनिवार) 01.07.2022 (शुक्रवार ) 08.07.2022 (शुक्रवार) को रखी गई है। जिसके चलते ग्रामपंचायत थावरी बड़ी जो की तीन ग्राम से मिल कर बनी है, यह मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के धनौरा जनपद पंचायत के अंतर्गत आती है। बरेली, केवलारीखेड़ा और थावरी जिसमे तीनों ग्राम के सभी मतदाता ने ग्रामपंचायत में वेठ कर निर्विरोध सरपंच ओर वार्ड पंच का चायन किया। ग्राम बरेली इसे पहले कई पंचातों में जुड़ी लेकिन कभी बरेली पंचायत नही बनी। आप को बता दें की यह ग्राम बरेली ट्रवल ऐरिया में आती है, जिसमें केवल एसटी वर्ग ही सरपंच चुनाव के लिए लड़ सकते है। आप को बता दें की जब चुनाव होता था तब लोग आपस में ही मारने मरने को वेकावू हो जाते थे, परन्तु जब निर्वाचन निर्विरोध हुआ तो सभी मतदाताओं में खुशी की झलक दिखाई दी। निर्वाचन निर्विरोध होते समय वेठक सभा में यह फेंसला लिया गया की हर पांच वर्ष में सरपंच बदलेगा, ओर तीनों ग्रामों को पाच वर्ष के लिए बारी-बारी से निर्विरोध सरपंच बनने का मोका मिलेगा। सरपंच पद के लिए श्रीमति साधना सल्लाम व मंगलसिंह सल्लाम ग्राम थावरी वार्ड पंच हेतु वार्ड नं. (1) श्रीमति रंजीता सल्लाम व दीपसिंह सल्लाम, (2) वैजंती यादव व संतोष यादव, (3)लक्ष्मी राय व निजामसिंह राय, (4)चंद्र्कुमारी राय व सुकचेन राय, (5)हेमलता राय व खीरसिंह राय, (6)रंजुला राय व संतोष राय, (7)संध्या सल्लाम व रमन सल्लाम, ग्राम केवलारीखेड़ा, वार्ड न (8) लछमी डेहरिया व प्रमोद डेहरिया, (9)सुनीता परते व बसंत परते, (10)फगवती परते व प्रहलाद परते, बरेली वार्ड न॰ (11) दुलारी भलावी व दलवीर भलावी, (12)रुकमणी भलावी व भोईसिंघ भलावी, (13)कविता राय व शेष कुमार राय, (14)विनीता कुमरे व संजु कुमरे, (15)रुकमणी मरावी व प्रेमचंद मरावी, (16)रामप्यारी मरावी व रामसिंह मरावी चयनित किये गए।
Tags
विविध समाचार