नाका हिंडोला में आयोजित बड़े मंगल के भंडारे में शामिल हो हिना किन्नर ने लिया महाप्रसाद
लखनऊ। ज्येष्ठ माह हनुमानजी महराज की आराधना के लिए सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। भक्तजनों द्वारा ज्येष्ठ माह के प्रत्येक मंगलवार पर कहीं शरबत, कहीं कढ़ी चावल तो कहीं पूड़ी-सब्जी और नुक्ती आदि का आयोजन कर महाप्रसाद का वितरण करते हुए देखा जाना आम बात है। इसी क्रम में ज्येष्ठ माह के अंतिम मंगलवार के पावन अवसर पर श्री पूज्यपाद सदगुरुदेव अनन्त श्री विभूषित महामंडलेश्वर स्वामी श्री हरिचरण दास जी महराज की पुण्यस्मृति में बड़ा मंगल भंडारा का आयोजन हरिचरण दास आश्रम जगत कुटी कोलकाता स्वीट हाउस के सामने विजय नगर नाका हिंडोला लखनऊ में श्री स्वामी मुरारी दास जी महाराज (वरिष्ठ आरएसएस प्रचारक) द्वारा किया गया। विशाल भंडारा मंगलवार 12 बजे से रात 9 बजे तक चला। वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेत्री हिना किन्नर भंडारे में शामिल हो महाप्रसाद ग्रहण किया एवं भक्तजनों को अपना शुभाशीष प्रदान करते हुए कहा कि हनुमानजी महराज की कृपा सभी भक्तजनों पर बरसती रहे। हिना किन्नर ने केएमबी संवाददाता से बातचीत में बताया कि संकटमोचन हनुमानजी महराज कलयुग के देवता हैं जो स्मरण मात्र से अपने भक्तों के संकट दूर कर उनकी झोली को खुशियों से भर देते हैं। उन्होंने बताया कि इस कलिकाल में हनुमानजी महराज एकमात्र ऐसे देवता हैं जिनकी आराधना कर मानव सदगति को प्राप्त कर सकता है। इसलिए ऐसे दयानिधान एवं संकटमोचन को बारम्बार प्रणाम करती हूं और आशा करती हूं कि हनुमानजी महराज की कृपा सदैव सभी भक्तजनों पर बनी रहे।🙏🙏
Tags
विविध समाचार