के एम बी ब्यूरो सुधीर राय
👉कार्यकर्ताओ के बल पर हर राज्य में लहरा रहा भगवा-अष्टभुजा
👉 अग्निपथ योजना युवाओं के लिये लाभकारी, इससे युवाओं की भर्ती संख्या,दक्षता कौशल और रोजगार कैरियर को मिलेगा बढ़ावा
👉 भारतीय जनता पार्टी जनपद देवरिया के जिला कार्यसमिति की बैठक युगल किशोर ब्रह्मदेव तिवारी महाविद्यालय पकड़ी बीरभद्र देसही देवरिया में हुयी।बैठक चार सत्रों उद्घाटन ,राजनैतिक प्रस्ताव,आगामी कार्ययोजना तथा समापन में सम्पन्न हुयी।
👉 पहला सत्र- उद्घाटन सत्र
उद्घाटन सत्र का पूर्व सांसद बस्ती अष्टभुजा शुक्ला ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलित कर किया।इसके बाद उन्होंने कार्यसमिति की बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है ,हमारे कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ हैं,कार्यकर्ताओ के बल पर ही आज देश के लगभग हर राज्यों में भगवा लहरा रहा है । जबसे देश मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार आई तब से हर वर्ग का चहुमुखी विकास हुआ है । उन्होंने कहा कि यदि आज भारतीय जनता पार्टी चुनावों में लगातार जीत दर्ज करती हुई आ रही है तो इसका श्रेय हमारे कार्यकर्ताओ को जाता है।भाजपा की मोदी और योगी सरकार ने पार्टी के हर संकल्प को पूरा करने का काम किया है।चाहे अनुच्छेद 370 हटाना हो या राम मंदिर निर्माण का कार्य भव्य तरीके से शुरू करना हो।चाहे काशी विश्वनाथ का सुन्दरीकरण हो चाहे समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को जनधन,उज्जवला,आयुष्मान भारत,किसान सम्मान निधि,मुफ्त राशन जैसी अनेक योजनाओं के माध्यम से लाभ देकर आगे ले जाने का काम हो सब भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार में संभव हुआ है।
भाजपा जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह ने सभी का स्वागत एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संजय तिवारी तथा मण्डल अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का माला पहना स्वागत किया।
*द्वितीय सत्र-राजनैतिक प्रस्ताव*
उत्तर प्रदेश के विधानसभा और विधान परिषद के चुनाव में मिले ऐतिहासिक विजय पर तथा देवरिया के सातों विधानसभा सीटों पर भाजपा के विजय के लिये देवरिया के साथ-साथ प्रदेश की जनता को धन्यवाद देते,प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विश्व के सबसे बड़े सफल कोरोना रोधी टीकाकरण,केंद्र तथा प्रदेश की भाजपा सरकार के निष्पक्ष,भ्रष्टाचार मुक्त,पारदर्शी व्यवस्था वाली सरकार की सराहना व केंद्र सरकार के अग्निपथ योजना पर विपक्षियों के बहकावे एवं पूरी जानकारी न रखने के कारण युवाओं को उकसाकर कथित अराजकतावादी आंदोलन कराने वाले राजनैतिक दलों की निंदा तथा युवाओं से भर्ती का ध्यान से अवलोकन करने की अपील करते हुये जिलामहामंत्री श्रीनिवास मणि त्रिपाठी द्वारा पेश राजनैतिक प्रस्ताव को जिसे जिलाउपाध्यक्ष अरुण सिंह,जिलाउपाध्यक्ष संतोष त्रिगुणायक,जिला मंत्री हेमन्त मिश्रा, जिला मंत्री रामाज्ञा चौहान ने समर्थन किया,को कार्यसमिति ने ध्वनि मत से पास कर दिया।
*तीसरा सत्र-आगामी कार्ययोजना*
तीसरे सत्र आगामी कार्ययोजना के सत्र में 21 जून को होने वाले योग दिवस कार्यक्रम पर जिलाउपाध्यक्ष गंगा कुशवाहा,डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस 23 जून एवं जन्मदिवस 6 जुलाई को होने वाले कार्यक्रम पर जिलाउपाध्यक्ष अरुण सिंह,23 जून से 6 जुलाई तक पार्टी द्वारा चलाये जाने वाले वृक्षारोपण अभियान पर जिलाउपाध्यक्ष संजय सिंह,25 जून को आपातकाल काला दिवस पर होने वाले कार्यक्रम पर जिलाउपाध्यक्ष अजय कुमार दूबे,26 जून को मन की बात कार्यक्रम पर जिलामहामंत्री प्रमोद शाही तथा 31 जुलाई तक चलने वाले बूथ सशक्तिकरण अभियान पर जिलामहामंत्री रविन्द्र किशोर कौशल ने विस्तार से रखा।
*चतुर्थ सत्र-समापन सत्र*
कार्यसमिति बैठक के अंतिम सत्र समापन सत्र को सम्बोधित करते हुये जिलापंचायत अध्यक्ष गिरीश तिवारी,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठठेलाल निगम, नपाध्यक्ष अलका सिंह,पूर्वजिलाध्यक्ष विजय कुमार दूबे,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय बहादुर दूबे,जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह ने केन्द्र और प्रदेश सरकार के द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यो को बताया।
*बैठक में रहे उपस्थित*
विधायक दीपक मिश्रा शाका,प्रदेश प्रवक्ता एस.एन. सिंह,,पूर्वजिलाध्यक्ष महेन्द्र यादव,विशम्भर मिश्रा,बलराम उपाध्याय, हरिचरन कुशवाहा,उषा पासवान,प्रेम नारायन गुप्ता,अरविन्द पाण्डेय,महेश मणि, शिवकुमार राजभर,राजेन्द्र मल्ल,निशिरंजन तिवारी , अम्बिकेश पाण्डेय,तेजबहादुर पाल,प्रेम अग्रवाल,अमित सिंह बबलू,पवन कुमार गुप्ता,जगदीश यादव,राजेश मिश्रा,नित्यानंद पाण्डेय,संजय राव,रामदास मिश्रा,अभिषेक राय,नवीन सिंह,धनुषधारी मणि, अजय उपाध्याय, दिनेश तिवारी,सीपी सिंह,राजन सोनकर,रवि पाल, भारती शर्मा,प्रवीण मल्ल, शमसुद्दीन अहमद,रामशंकर निषाद,संजय पाण्डेय,रामाशीष प्रसाद,डा. अजय मणि ,सतेंद्र मणि,अमित रजक,अखण्ड सिंह,दिनेश शुक्ला, विनय जायसवाल,बलवंत सिंह,,नीरज शाही,शैलेन्द्र सिंह,राधेश्याम शुक्ला, संजय सिंह,बृजेश गुप्ता,दीपक जायसवाल,नागेश त्रिपाठी, दीनबन्धु सिंह,योगेश प्रजापति, अशोक पाण्डेय,जितेंन्द्र सिंह,रामेश्वर पाण्डेय,रामसन्तोष शुक्ला,दिलीप जायसवाल आदि रहे।