सिक्खो के पांचवें गुरु श्री गुरु अर्जुन देव के शहीदी दिवस पर बलबीर साइकिल स्टोर द्वारा किया गया शरबत वितरण।
केएमबी मंडल ब्यूरो कर्मराज द्विवेदी
सुल्तानपुर / सिखों के द्वारा सिक्खों के पांचवे गुरु श्री गुरु अर्जुनदेव की शहीदी दिवस पर बलबीर साइकिल स्टोर द्वारा (छबील) शरबत वितरण का आयोजन किया गया
बता दे आज दिनांक 3 जून 2022 को सुल्तानपुर मैं बाद मंडी तिराहे पर बलबीर साइकिल स्टोर के मालिक हरजीत सिंह वह उनकी पत्नी तनवीर कौर के द्वारा किया गया (छबील) शरबत वितरण का कार्यक्रम बता दे आज सिख धर्म के पांचवें गुरु अर्जुन देव जी जिनको की जहांगीर ने इस्लाम धर्म कबूल ना करने के कारण लाहौर में शहीदी दे दी थी उनकी शहादत हुई थी नीचे आग जलाकर उनके ऊपर उनके शरीर पर गर्म लेप लगाकर उनकी सही दी हुई थी जिन के उपलक्ष में सिख परिवार के सिख धर्म के सभी लोग मिलकर शहादत दिवस मना रहे हैं जिस के उपलक्ष में गुरुद्वारा जहां गुरुद्वारा पर छबील लगाई गई उसी उपलक्ष में आज शहर के अनेक स्थानों पर करीब-करीब सात आठ स्थानों पर छबील लगाई गई शरबत का वितरण सिक्स परिवारों ने मिलकर के समाज के और विभिन्न वर्गों के मिलकर के वितरण कार्य किया जा रहा है इसी क्रम में यहां पर हरजीत सिंह जी के तरफ से छबील लगाई गई जहां आयोजक ने हरजीत सिंह उनकी पत्नी तनवीर कौर, उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य वा ब्राम्हण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु मालवीय, महेंद्र पाल सिंह , सुदीप पाल सिंह , सतपाल सिंह, तेजिंदर पाल सिंह, बसंतू, पत्रकार रूखसार अहमद,सतीश पत्रकार अनिल सिंह पत्रकार सर्वेश सिंह पत्रकार कर्मराज त्रिवेदी वार्ड सभासद आरिफ व प्रबंधक और ज्ञानी जी उपस्थित रहे
Tags
विविध समाचार