देवरिया जिले में नाल बंद जुवा खेलने वालों की भरमार

 संजय कुमार विश्वकर्मा

अपराध संवाददाता







 देवरिया शहर हो या ग्रामीण क्षेत्रों में थाना और चौकी अंतर्गत जमकर हो रहा नाल बंद जुवा।


गाँव और शहर के अंदर,जमकर हो रहा नाल बंद जुवा।


थाना चौकी के दलाल की मिलीभगत से हो रहा नाल बंद जुवा


पकड़े जाने पर नालबंद जुवा पर कोई कार्यवाही नही होती है


जिससे जुवाडियो के हौसले बुलंद।


दूर-दूर से आ रहे जुवाड़ी, नालबंद जुवा खेलने।


सूत्रों की माने तो नालबंद जुवा में पुलिस की भी है मिलीभगत ।


जिससे नही होती है कार्यवाही।


पुलिस के जाने से पहले ही  सिंडीकेट को पहुँच जाती है जानकारी।


जुआरियों के कारण जुआरियों का परिवार बर्बाद हो रहे हैं लेकिन फिर भी नही हो रही कार्यवाही।


स्थानी निवासियों से अक्सर होती है जुवाडियो से नोकझोक।


जुवाडियो के कारण छात्र भी आ रहे जुवा के आगोश में।


आखिर इन जुवाडियो पर कब होगी कार्यवाही।

और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7

Ads

نموذج الاتصال