बकरीद पर गोरखपुर में बकरों की भारी डिमांड, 5 लाख में बिका 'सलमान'
गोरखपुर : देश में आज बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है, बकरीद को ईद-उल-अजहा भी कहा जाता है. बकरीद, मुस्लिम समाज के प्रमुख त्योहारों में से एक है. मुस्लिम समुदाय के लोग इस त्योहार पर बकरे की कुर्बानी देते हैं. इस बकरीद बकरों की भारी मांग देखने को मिल रही है जिसकी वजह से बकरा मंडियों में रौनक देखने को मिल रही है। गोरखपुर शहर में भी बकरीद को लेकर भारी उत्साह नजर आ रहा है, इस बकरीद, बकरों की भारी मांग है और इसका असर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। गोरखपुर में अनेकों प्रकार के बकरों का बाजार लगा हुआ है जिसमें अलग-अलग तरह के बकरे देश और प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से आए हैं.
गोरखपुर के बकरा मार्केट में अलग-अलग नस्ल के बकरे लाए गए हैं. कई बकरे ऐसे भी है जो काजू-बदाम खाते हैं. सबकी अपनी-अपनी खासियत है और उसी के मुताबिक सबका दाम भी है। गोरखपुर के बाजार में इस बार भारी संख्या में राजस्थान से बकरे लाए गए हैं. राजस्थान से लाए गए बकरों की नस्ल हिजरी बताई जा रही है। ऐसा कहा जाता है कि बाजार में हिजरी नस्ल के बकरों की मांग अधिक होती है. यहां भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. इस नस्ल के बकरों की कीमत मुंह मांगी मिल रही है। एक बकरे की कीमत पांच लाख रुपये बताई जा रही है जिसका नाम सलमान कहा जा रहा है।
Tags
विविध समाचार