तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर पांच व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत
केएमबी ब्यूरो रुखसार अहमद
सुलतानपुर। सुबह उस समय फैजाबाद प्रयागराज बाईपास स्थित ओदरा गांव के पास उस समय अफरातफरी एवं कोहराम मच गया। जब अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से ई रिक्शा ट्रक समेत खंदक में जा गिरा। ई रिक्शा में लगभग 8 लोग सवार थे जिसमें से लगभग 5 व्यक्तियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। चीखपुकार सुन बचाव के लिए ग्रामीण दौड़े एवं आनन फानन में पुलिस भी सूचना पाकर मौके पर पहुंच गयी। ग्रामीणों व पुलिस की सहायता से बचाव कार्य किया गया। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देख लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। ई रिक्शा में सवार सभी व्यक्ति नकराही व कमनगढ़ के निवासी हैं। ग्रामीणों ने बताया कि ड्राइवर बुरी तरह नशे में धुत था जिसके कारण या हादसा हुआ। कंडक्टर मौके से फरार हो गया। जबकि ड्राइवर को स्थानीय पुलिस गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई कर रही है।
Tags
विविध समाचार